झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इजरायल पर दागे 130 राकेट भारतीय महिला की मौत

अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई*

*अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को मनाया जाता है।शुरुआत 1965 उद्देश्य इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ़ नर्सेज नर्सोंं के लिए नए विषय की शैक्षिक और सार्वजनिक सूचना की जानकारी की सामग्री का निर्माण और वितरण करके इस दिन को याद करना।
नर्सोंं की सराहनीय सेवा को मान्‍यता प्रदान करने के लिए भारत सरकार के परिवार एवं कल्‍याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार की शुरुआत की। यह पुरस्‍कार प्रति वर्ष माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं।*

*प्रमथ नाथ बोस 12 मई जयंती*

प्रमथ नाथ बोस (12 मई 1855-1934) एक अग्रणी भारतीय भूविज्ञानी और जीवाश्म विज्ञानी थे पीएन बोस की शिक्षा कृष्णनगर कॉलेज और बाद में कलकत्ता विश्वविद्यालय के सेंट जेवियर्स कॉलेज में हुई, लंदन में और जीव विज्ञान और जीवाश्म विज्ञान में उत्कृष्ट। कैम्ब्रिज में अपने अध्ययन के दौरान वह रबींद्रनाथ टैगोर के मित्र बन गए वह भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में शामिल होने वाले शुरुआती भारतीयों में से एक थे एक वर्गीकृत अधिकारी के रूप में। उनका प्रारंभिक कार्य सिवालिक जीवाश्मों पर था उन्हें भारत में पहली साबुन फैक्ट्री स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है और जमशेदपुर की स्थापना में जे एन टाटा को समृद्ध लौह अयस्क भंडार के बारे में लिखकर उनकी भूमिका निभाई “हम, टाटा स्टील में पीएन बोस के ऋणी हैं। उनके द्वारा जे एन टाटा द्वारा 1904 में एक पत्र प्राप्त किया गया था, जिसमें मयूरभंज जिले में लौह अयस्क के समृद्ध भंडार के बारे में बताया गया था और इसी तरह से टाटा स्टील अस्तित्व में आई थी। हम इस तथ्य की सराहना करते हैं कि यह केवल उनके योगदान के कारण था कि हम आज यहां हैं। “*

इजरायल पर दागे 130 राकेट भारतीय महिला की मौत

*इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंगलवार को फिलिस्तीन के हमास संगठन ने तेलअवीव,एश्केलोन और होलोन पर 130 रॉकेट हमले किए हैं और येरुशलम में भारी हिंसा फैलाई है, जिसमें एक भारतीय महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। इस बारे में जानकारी इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है।*

*कोरोना संकट के बीच मंडराया ‘साइक्लोन’ का खतरा, जानिए भारत में कब और कहां देगा दस्तक*

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत पर अब चक्रवाती प्रहार होने वाला है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अरब सागर में एक साइक्लोनिक प्रेशर बन रहा है जो कि 16 मई को ‘चक्रवात’ का रूप धारण कर सकता है। यह साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान है, जिसका नाम म्यांमार ने ‘टूकटा’ रखा है, जिसका अर्थ होता है ‘गेको’ यानी कि ‘गर्म जलवायु में पाई जाने वाली घरेलू छिपकली’। यह तूफान कितना भयानक होगा इस बारे में अभी कोई बुलेटिन जारी नहीं हुआ है लेकिन इस साइक्लोन की वजह से 16 मई से लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है, जो कि कई दिनों तक प्रभावी रह सकती है।
साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान
आईएमडी की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि चौदह मई की सुबह साउथ-ईस्ट अरब सागर पर एक लो प्रेशर का क्षेत्र विकसित होगा जो कि नार्थ-वेस्ट की ओर आगे बढ़ेगा, जो कि 16 मई को यह एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इसलिए लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है, उनसे कहा गया है कि वह 14-16 मई के बीच समुद्र में नहीं जाएं।

*पप्पू यादव को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल*

*जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है। दरअसल, 32 साल पुराने एक किडनैपिंग के मामले में पप्पू यादव को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया था और देर रात भारी विरोध के बीच उन्हें मधेपुरा सिविल कोर्ट ले जाया गया। जहां रात को करीब 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पप्पू की कोर्ट में पेशी हुई।*
=====================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे पर राज्य और देश की सभी नर्सों के प्रति आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा नर्स परिश्रम और सहानुभूति के साथ जरूरतमंदों की सेवा में जुटीं हैं। मानव जीवन को बचाने में कई नर्सों ने अपना जीवन खो दिया। उन सभी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।*
================
*जमशेदपुर- टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। इसमें एक ट्रेन तो 50 मिनट से भी ज्यादा समय से विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है आनंद विहार टर्मिनल से चलकर पुरी को जाने वाली 02876 नीलांचल कोविड 19 विशेष ट्रेन अपने निर्धारित समय से 22 मिनट विलंब से चल रही है।
अब यह ट्रेन सुबह नौ बजे के बजाए नौ बजकर 22 मिनट पर आने की संभावना है। इसके अलावा अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नौ मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए नौ बजकर 29 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर 54 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 11 बजकर चार मिनट पर आने की संभावना है।
जबकि हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 58662 हटिया टाटा पैसेंजर 23 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 53 मिनट पर आने की संभावना है। वहीं, मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर कामाख्या को जाने वाली 02255 कामाख्या कर्मभूमि सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 38 मिनट के बजाए अब तीन बजकर चार मिनट पर आने की संभावना है।

*जमशेदपुर : कोविशील्ड वैक्सीन की छह हजार 570 डोज शहर पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए शहर के 13 केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहां पर बुधवार को वैक्सीन लगेगी। वहीं, दस केंद्रों पर को-वैक्सीन लगेगी। सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं को-वैक्सीन के पहली और दूसरी डोज दोनों दी जा रही है।
इन जगहों पर आज लगेगा कोविशिल्ड की दूसरी डोज
राजस्थान भवन, डिमना रोड मानगो
गांधी मैदान, एमएनएसी के पीछे मानगो
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीनगर
सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर जोन नंबर पांच,सेवा सदन, सोनारी
सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजनम नगर, कदमा
एमजीएम अस्पताल, साकची
एमजीएम कॉलेज, डिमना चौक
इन जगहों पर आज लगेगा को-वैक्सीन का पहली और दूसरी डोज
रवींद्र भवन बिष्टुपुर
एलआइसी भवन, बिष्टुपुर
राजेंद्र विद्यालय, साकची
संत मेरिज स्कूल, बिष्टुपुर
रेड क्रॉस भवन, साकची
सामुदायिक भवन, न्यू फॉर्म एरिया, कदमा
नागरिक संघ, नर्स क्वार्टर, सोनारी।

*पुलिस के खिलाफ पुलिसकर्मियों के ही शिकायत करने के लिए झारखंड में सरकार ने एक राज्‍यस्‍तरीय प्राधिकार बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस के खिलाफ आम लोगों को शिकायत करने और इन शिकायतों को दूर करने के लिए भी एक प्राधिकार गठित किया गया है। झारखंड पुलिस का एक जन शिकायत कोषांग है। यहां आम जनता किसी भी पुलिस अधिकारी की शिकायत कर सकता है। इस कोषांग के अध्यक्ष डीजीपी होते हैं। इसी तरह झारखंड पुलिस में पुलिस शिकायत कोषांग भी है, जहां पुलिस के अधिकारी-कर्मी अपने सीनियर अधिकारी की भी शिकायत कर सकते हैं। झारखंड में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार है। इसमें एक सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अध्यक्ष हैं। राज्य में आम जनता किसी भी पुलिस पदाधिकारी की शिकायत कर सकती है। यह प्राधिकार सभी पक्षों का बयान लेता है और अगर वह पुलिस पदाधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सजा भी सुनाता है। पुलिस मुख्यालय में इसका एक विंग है। यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कुछ दिन पूर्व ही राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के पास गढ़वा के पूर्व एसपी और एसडीपीओ की शिकायत हुई थी। दोनों जब नोटिस पर भी उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें शिकायत प्राधिकार ने शो-कॉज किया था। आम लोग भी आपराधिक मामलों की शिकायत कर सकते हैं। आम जनों के लिए झारखंड पुलिस ने कुछ नंबर जारी किए हैं। यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा झारखंड में ऑनलाइन एफआइआर भी दर्ज की जा सकती है। इसके लिए झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर एक फॉर्म भरना पड़ता है। आपात स्थिति में 100 नंबर पर डायल किया जा सकता है।
अन्‍य विभागों के संपर्क नंबर इस प्रकार हैं।
साइबर क्राइम से जुड़े मामलों के लिए 9771432133
अन्‍य क्राइम के लिए 9771432108
महिला हेल्‍पलाइन के लिए 9771432103
डीजी कंट्रोल रूम पर 0651-2446607 पर संपर्क किया जा सकता है।
संगठित अपराध से जुड़े मामलों के लिए 9771432115
आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों के लिए 9771438670
चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन के लिए 8877444444
एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो में 0651-2281530 पर संपर्क किया जा सकता है।

*नई दिल्ली- भारत बायोटेक अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन का दो से 18 साल के बच्चों पर जल्द ही दूसरे और तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करेगी। कोरोना पर गठित विशेषज्ञों की समिति ने मंगलवार को ट्रायल शुरू करने के लिए अपनी संस्तुति दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थिति मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस समेत देश के विभिन्न केंद्रों पर 525 वालंटियर पर यह ट्रायल किया जाएगा।
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दो से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन की सुरक्षा और प्रतिरक्षा का आकलन करने की अनुमति मांगी थी। कोरोना पर गठित केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने मंगलवार को भारत बायोटेक के आवेदन पर व्यापक विचार विमर्श करने के बाद उसे ट्रायल की संस्तुति दी।
एसईसी ने दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की सिफारिश करते हुए यह शर्त भी रखी है कि भारत बायोटेक तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने से पहले दूसरे चरण के सुरक्षा संबंधी अंतरिम डाटा सीडीएससीओ को मुहैया कराएगी।
गौरतलब है कि भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के साथ मिलकर कोवैक्सीन को विकसित किया है। कंपनी इसका उत्पादन और विपणन भी कर रही है। भारत में टीकाकरण अभियान में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

*365 दिनों में जिले में कुल 822988 लोगों के सैंपल लिए गए और इनमें 814889 सैंपल की जांच हुई*

12 मई 2021 को पूर्वी सिंहभूम ही नहीं, पूरे कोल्हान में कोरोना महामारी का एक साल पूरा हो गया। पूर्वी सिंहभूम में इन 365 दिनों में कोरोना के 43934 मरीज मिले हैं, जबकि 36927 ने कोरोना को मात दी। दूसरी ओर 860 मरीजों की मौत हुई हैै। इन 365 दिनों में जिले में कुल 822988 लोगों के सैंपल लिए गए और इनमें 814889 सैंपल की जांच हुई है।
कोरोना काल के एक साल के सफर के दो भाग हैं। फर्स्ट वेव 12 मई 2020 से 31 मार्च 2021 और सेकेंड वेव 1 अप्रैल 2020 से माना जा रहा है। फर्स्ट वेव का पीक प्रवासियों के शहर आने और बिहार समेत अन्य प्रदेशों से शादी से लौटे लोगों से आई थी। लेकिन सेकेंड वेव की शुरुआत बिना ट्रैवल और कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री के ही पीक पर पहुंच गई।
फर्स्ट वेव की तुलना में सेकेंड वेव में 32 फीसदी ज्यादा संक्रमित मिले, 128 फीसद लोगों की जान भी गई
पहले वेव के करीब साढ़े दस माह में जितने मरीज मिले थे, सेकेंड वेव के 41 दिनों में उससे 32 फीसदी ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इन दौरान फर्स्ट वेव की तुलना में सवा गुणा (128 फीसदी) अधिक लोगों ने जान भी गंवाई है। जिले में कोरोना काल की शुरुआत 12 मई 2020 को हुई थी। फिर 14-15 मई को 1-1- संक्रमित मिले। लेकिन 18 मई 2020 से मरीजों के मिलने का सिलसिला जो शुरू हुआ, वह आज तक बदस्तूर जारी है।

*ट्रैफिक नियम:स्कूटर-बाइक चालक चार साल से अधिक उम्र के बच्चाें काे नहीं बैठा सकेंगे, बैठाए ताे लग सकता है एक हजार का जुर्माना

जमशेदपुर-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्याें के परिवहन विभाग को पत्र भेज कर सख्ती से नियम पालन कराने का दिया निर्देश वाहन चलाने वालों के लिए जरूरी जानकारी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश के सभी राज्याें के परिवहन विभाग को पत्र भेज कर नियमों का पालन सख्ती से कराने और नियम नहीं मानने वालाें पर कार्रवाई करने काे कहा है।
जारी पत्र में कहा गया है कि तेज गति से गाड़ी चलाने से कुछ समय ताे जरूर बचाया जा सकता है, लेकिन दुर्घटना की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है। तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर पहली बार 1000-2000 रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है। यह नियम मोटर वाहन अधिनियम की धारा 183 के तहत आता है।
काैन से नियम ताेड़ने पर कितना जुर्माना लगेगा
नए मोटर व्हीकल एक्ट चार से अधिक उम्र का बच्चा तीसरी सवारी गिना जाएगा, डिजी लॉकर या एम परिवहन में कागजात रख सकते हैं
नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार चार साल से अधिक उम्र का बच्चा तीसरी सवारी के रूप में गिना जाएगा। वाहन चालक अपने टू-व्हीलर पर अपने बच्चे और पत्नी को बैठाकर कहीं जा रहे हैं और बच्चे की उम्र चार साल से अधिक है तो चालान कट सकता है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 ए के अनुसार इस नियम का उल्लंघन करने पर 1000 रुपए का चालान कटेगा।

*विशेष सूचना*

कोविशील्ड का दूसरा डोज लेने टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे लोगों से अपील किया जाता है कि पहला डोज लेने के बाद 42 दिन पूर्ण होने पर ही दूसरा डोज लें। सॉफ़्टवेयर जिसके 42 दिन, यानी 6 सप्ताह पूरे नहीं हुए हैं उनकी एंट्री ही नहीं लेगा, और उनका वैक्सिनेशन नहीं हो पाएगा। सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें और खुद को सुरक्षित रखें।