झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर खुला

*सेंसेक्स में 77 अंक की तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर हुई क्लोजिंग*

*आज शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 76.77 अंक की तेजी के साथ 52551.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 12.50 अंक की तेजी के साथ 15811.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,481 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,655 शेयर तेजी के साथ और 1,663 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 163 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 20 पैसे की कमजोरी के साथ 73.27 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 355.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

रिलायंस का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 2,244.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

विप्रो का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 561.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

देवी लैब का शेयर करीब 54 रुपये की तेजी के साथ 4,388.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 74 रुपये की तेजी के साथ 6,194.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 71 रुपये की गिरावट के साथ 768.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

कोल इंडिया का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 159.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ

कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 26 रुपये की गिरावट के साथ 1,768.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 2,539.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी का शेयर करीब 46 रुपये की गिरावट के साथ 7,177.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तुपुदाना स्थित बायो-डायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।*

*सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर खुला*

*आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 200.30 अंक की तेजी के साथ 52751.83 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 35.00 अंक की तेजी के साथ 15846.90 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,390 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,016 शेयर तेजी के साथ और 295 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 79 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 783.15 रुपये के स्तर पर खुला।

कोल इंडिया का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 160.75 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 250.75 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 125.90 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 2,557.50 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 720.50 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 392.00 रुपये के स्तर पर खुला।

यूपीएल का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 831.15 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 1,162.35 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 984.20 रुपये के स्तर पर खुला।*