झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साकची गाँधी घाट परिसर में केन्द्रीय शांति समिति एवं सिंहभूम केंदीय वरिष्ठ नागरिक समिति के द्वारा संस्था के सिदगोडा थाना क्षेत्र के अध्यक्ष सह शांति समिति के कर्मठ जुझारु मृदुल भाषी व्यक्तित्व के धनी स्व राम किशोर मिश्र के स्मृति में शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

जमशेदपुर-आज साकची गाँधी घाट परिसर में केन्द्रीय शांति समिति एवं सिंहभूम केंदीय वरिष्ठ नागरिक समिति के द्वारा संस्था के सिदगोडा थाना क्षेत्र के अध्यक्ष सह शांति समिति के कर्मठ जुझारु मृदुल भाषी व्यक्तित्व के धनी स्व राम किशोर मिश्र के स्मृति में शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया सर्व प्रथम सभी सदस्यो ने स्व आर के मिश्र के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शत शत नमन श्रद्धांजलि दिया राम बाबु सिंह ने कहा कि स्व आर के मिश्र एक सामाजिक साहित्यिक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे उनके द्वारा किये सामाजिक उत्थान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा स्रोत उठाए जाने का संकल्प लिया इस मौके पर मुख्य रूप से रामबाबू सिंह, शिवपूजन सिंह , राजन सिंह, जे एन अग्रवाल कैलाश प्रसाद, डी के पाठक, अभिषेक पांडे, शंभु मुखी डुंगरी, पुजा सिंह, विशंभर शर्मा, बाल मुकूद मिश्रा तथा परिवार एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे *

*बिहार का सियासी ड्रामा: बागी चाचा को मनाने पहुंचे चिराग, काफी देर बाद घर में मिली एंट्री

नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के भीतरी कलह सबके सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में सियासी चहलकदमी का दौर तेज हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी के सांसद और चाचा पशुपति कुमार पारस के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे है. इस मौके पर वहां भारी संख्या में मीडिया मौजूद है. काफी देर तक चिराग की गाड़ी पशुपति पारस के आवास पर खड़ी रही, कोई उन्हें लेने के लिए नीचे नहीं आया, काफी देर बाद गेट खुला और चिराग भीतर दाखिल हुए लेकिन अंदर जाने के बाद भी वह काफी देर तक अपनी कार में ही बैठे रहे. 
चिराग के साथ एलजेपी नेता राजू तिवारी भी नजर आए. इस मुलाकात से कुछ ही मिनटों पहले पशुपति कुमार पारस ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने फैसलों को पार्टी हित में बताया था, साथ ही उन्होंने अपील की थी कि चिराग कहीं नहीं जाएं, वह पार्टी में ही बने रहें.*

*भारत में कोविड-19 के 60,471 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हुई। 2,726 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,77,031 हो गई है। 1,17,525 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,82,80,472 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,13,378 है।देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस की 39,27,154 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,90,44,072 हुआ।*