झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीपीएम ने रोजगार छीना था ममता दीदी ने तो सदा के लिये बेरोजगार बना दिया:अमित शाह

सीपीएम ने रोजगार छीना था ममता दीदी ने तो सदा के लिये बेरोजगार बना दिया:अमित शाह

आज आजसू जिला कमिटी को बंगाल चुनाव में पार्टी सुप्रीमो द्वारा मिले निर्देश पर बाग़मुंडी के आयोध्या,अलकुसी,अतना गांव में पदयात्रा कर लोगो से एनडीए समर्थित उम्मीदवार आशुतोष महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील किया बाघमुंडी क्षेत्र के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार का कमान पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने संभालते हुए जनता से जनता के लिये विकास के रास्ते चुन इस जंगलमहल में आदिवासी समुदाय के साथ अबतक हुए अत्यचार पर प्रहार करना है सिर्फ विकास करना है जो इस बंगाल राज्य में मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने का प्रयास आजसू पार्टी करेगी और केला छाप पर मतदान करे और आशुतोष महतो की जीत सुनिश्चित करे क्योकि झारखण्ड के तरह शोषित गरीब असहाय पीड़ितों के साथ आजसू सदैव संघर्ष करती है और आगे भी जनहित में संघर्ष करेगी
पदयात्रा के बाद दोपहर एक बजे एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह ने लोगो से आजसू समर्थित उम्मीदवार आशुतोष महतो को जीत सुनिश्चित कराने की अपील की साथ ही ममता दीदी को मलेरिया डेंगू बताया और कहा कि जबतक दीदी रहेगी यह मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बना रहेगा इसलिए ऐसे वातावरण में आप अपने घर से निकले और सीधे मतदान करे किसी भी गुंडागर्दी से डरने का नही क्योंकि इस बार किसी की गुंडागर्दी चलने नही देंगे साथ ही अमित शाह ने कहा कि बाहर से आये शरणार्थियों का भी इस राज्य में सम्मान और जीने का अधिकार दिया जायेगा
जमशेदपुर जिला कमिटी से कन्हैयासिंह अभीजीत दत्ता,अप्पू तिवारी,चन्द्रेशबर पांडेय,सन्तोष सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे