झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीओ सह बीडीओ की अध्यक्षता मे प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन, तीन योजनाओं पर विशेष चर्चा

जिला जल एवं स्वच्छता समिति पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भाग-2 के तहत जन जागरूकता रथ आज मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा प्रखंड कार्यालय से रवाना किया गया। रथ मुसाबनी के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम एवं टोलो के भ्रमण करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इस मौके पर सोशल मोविलाईजर छोटराय हांसदा आदि उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
सीओ सह बीडीओ की अध्यक्षता मे प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन, तीन योजनाओं पर विशेष चर्चा

पोटका प्रखंड सभागार मे आज प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता मे किया गया । इस बैठक मे पोटका प्रथंड क्षेत्र मे कोविड-19 के टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा की स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया गया। मौके पर बीडीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि 18 प्लॉस के शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण कराना है, जिसके तहत दिये गये लक्ष्य 1.45 लाख लोगों मे 90 हजार से अधिक लोगों ने टीका ले लिया गया है, जबकि 55 लोग अभी भी एक भी टीका नहीं लिया है । इन्हें हर हाल मे टीका दिलवाना है. आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य सहिया वैसे लोगों की खोज कर सूची बनाये, ताकि उसे भी टीका लगवाया जा सके । जरूरत पड़ने पर गांव स्तर में टीकाकरण कैंप लगवाया जायेगा । देखा जाये तो हाल की दिनों में टीकाकरण के प्रति जागरूरकता बढ़ा है, लेकिन हमें अंतिम व्यक्ति तक टीका लगवाने के लिए पुरी तत्परता के साथ काम करना है । यहां प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के समीक्षा मे कहा गया कि वित्तिय वर्ष 2020-21 मे पीएमएवाई के तहत दिये गये कुल 526 आवास में 136 आवास अभी भी अधूरा है, जिसमें 117 आवास योजना के लाभूकों ने द्धितिय किस्त की राशि नहीं लिया है । पंचायत सचिव यह स्थिति क्यों है और कब तक अधुरे आवास का निर्माण कार्य पुरा होगा, एक सप्ताह के अंदर फिल्ड का भ्रमण कर जानकारी देंगे एवं अधुरे आवास निर्माण को जल्द पुरा करायेंगे बीडीओ श्री अहमद ने मनरेगा के तहत झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नियमित रोजगार दिवस का आयोजन, नियमित ग्राम सभा का आयोजन, इच्छुक सभी परिवारों को ससमय रोजगार उपलब्ध कराना, महिला एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कोटि के श्रमिकों की भागीदारी में वृद्धि करना, प्रति परिवार औसत मानव दिवस में वृद्धि, जॉब कार्ड निर्गत/नवीकरण करना, जॉब कार्ड का सत्यापन करना, प्रत्येक गांव/ टोला औसतन पांच से छह योजनाओं का निरंतर क्रियान्वयन करना, पूर्व से चली आ रही पुरानी योजनाओं को पूर्ण करना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त योजनाओं की स्वीकृति, शत-प्रतिशत महिला मेट का नियोजन, एनएमएमएस के माध्यम से मेट द्वारा मजदूरों की उपस्थिति अपलोड करना, जीआइसी बेस्ड प्लानिंग करना है, जिसके तहत सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक कार्य करते हुए सफल बनाने का कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत मे मनरेगा पार्क का निर्माण करना है । बैठक मे मुख्य रूप से बीएएचओ डॉ अशोक कुमार, सीडीपीओ शैलवाला, बीएओ जगदीश प्रसाद साहु, बीईईओ तजिंद्र कौर एवं अनीता सिन्हा, प्रखंड समन्वयक (पीएमएवाई) तापस त्रिपाठी, बीटीएम कौशल झा, बीपीओ अमीत कुमार, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज) सोनी कुमारी, प्रखंड समन्वयक (एसबीएम) अनील कुमार, पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, महावीर महतो आदि उपस्थित थे
*=============================*
*=============================*
पटमदा प्रखंड के आत्मा भवन तथा चुर्दा बांसगढ़ गांव में केंद्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत किसान उत्पादक संगठन अर्थात एफपीओ योजना के बारे मे किसानों के साथ जागरूकता बैठक की गई। सिद्धार्थ शंकर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, मिथिलेश कालिंदी जिला उद्यान पदाधिकारी, संजय कच्छप, सेक्रेटरी बाजार समिति, जमशेदपुर इत्यादि द्वारा ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई । सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में 10000 एफपीओ का निर्माण किया जाएगा। योजना के प्रथम चरण अर्थात 2020-21 मे नाबार्ड द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए झारखंड के चौबीस जिलों से 32 ब्लॉक का चयन किया गया है जिसमें पूर्वी सिंहभूम का घाटशिला पटमदा प्रखंड शामिल है। FPO का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों के संगठन के माध्यम से कृषि के उत्पादन लागत को कम करना, उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाना, विपणन की समुचित व्यवस्था करना इत्यादि शामिल है । इस परियोजना के प्रगति की समीक्षा जिला उपायुक्त की अगुवाई में बनी डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा किया जाएगा। श्री मिथिलेश कालीन जिला उद्यान पदाधिकारी ने KCC समेत कृषि और उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर संजय कच्छप, सेक्रेटरी बाजार समिति ने एफपीओ को eNAM से जोड़कर बेहतर बाजार मूल्य करवाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में किसान मित्र, बीटीएम सहित एक सौ से अधिक किसान उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
आज़ादी के 75वे वर्षगांठ के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत होटल रमाडा, बिस्टुपुर, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम में “मेगा इवेंट” का आयोजन किया गया। उद्योग विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार शामिल हुए।
मेगा इवेंट हेतु समस्त भारत में 100 जिलों का चुनाव किया गया है जिसमें झारखण्ड राज्य में रांची और जमशेदपुर शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के आर्थिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन हेतु सुझावों एवं समस्याओं पर चर्चा की गयी।जिला उपायुक्त द्वारा सरकार के स्तर पर एवं जिला प्रशासन के द्वारा जिले के उद्यमियों को निर्यात प्रोत्साहन हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। उपायुक्त द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के निदान हेतु सीधे संपर्क करने का आश्वासन दिया गया।
स्वागत भाषण महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा द्वारा दिया गया। इसमें विस्तृत रूप से झारखण्ड की औद्योगिक नीति-2021, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम एवं निर्यात प्रोत्साहन नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मौन प्रकाश आईएफएस डिवीज़नल मैनेजर झारखण्ड स्टेट फारेस्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन जमशेदपुर द्वारा वनोत्पाद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा वनोत्पाद के निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की गयी।
आयोजन के प्रमुख वक्ताओं में मौन प्रकाश, डिवीज़नल मैनेजर झारखण्ड स्टेट फारेस्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन जमशेदपुर मिथिलेश कुमार उपायुक्त-राज्य कर सिंहभूम अंचल शम्भू शरण बैठा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चाईबासा संतोष खेतान अध्यक्ष एशिया-आदित्यपुर, नितेश धूत उपाध्यक्ष SCCI, राहुल लाल चेयरमैन CII, ईस्टर्न रीजन इंटरनेशनल ट्रेड टास्क फ़ोर्स & चीफ, एक्सपोर्ट्स-टाटा स्टील लिमिटेड, राजीव बंसल GM मैटेरियल्स टाटा मोटर्स, बसंत तिर्की-ट्राइबल इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूर्वी सिंहभूम, डोमन टुडू अध्यक्ष दलित इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूर्वी सिंहभूम एवं प्रतिनिधि, जिला मतस्य पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम थे। वक्ताओं द्वारा ज़िले में निर्यात की संभावनाओं, इसमें आने वाली समस्याओं एवं सरकार से इस दिशा में अपेक्षित सहायता पर चर्चा की गयी।
*=============================*