रांची। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी साथी खिलाड़ी मोनू कुमार सिंह के साथ शुक्रवार की दोपहर चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई रवाना हो गए।
सीएसके ने दोनों को लाने के लिए चार्टर्ड विमान रांची भेजा था। मोनू पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीएसके की टीम इस बार मजबूत है और खिताब की दावेदार है। धौनी काफी सामान के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। अभी वह अकेले ही गए हैं, अगले माह अगर कोविड की स्थिति ठीक रही तो उनकी पत्नी मैच देखने जा सकती हैं।
धौनी और मोनू दोनों ने रवानगी से पहले कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अब चेन्नई में उनका फिर से टेस्ट होगा।
कंडीशनिंग कैम्प: सीएसके के बाकी खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंच रहे हैं। वहां 16 अगस्त से पांच दिन का कैम्प लगेगा। उसके बाद टीम 21 अगस्त को दुबई जाएगी। वहां एक हफ्ता क्वारंटाइन रहने के बाद अभ्यास शुरू करेगी। आईपीएल 13 का पहला मैच चेन्नई और मुम्बई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा।
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया