झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में सख्ती, बिना मास्क वालों से अब तक वसूले 60 हजार रुपये

जमशेदपुर। बिना मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके खिलाफ कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है। इसमें अब तक 60 हजार वसूले किए किए गए हैं। यह कार्रवाई हेलमेट जांच के दौरान की जा रही है। अभियान दो दिनों पहले शुरू किया गया, जिसमें हेलमेट जांच सहित अब तक लगभग दो लाख रुपये वसूले गए हैं। यह अभियान शहर के पांच थाना इलाकों में चल रहा है, जिसमें अलग-अलग जगहों पर 18 प्वाइंट बनाए गए हैं, जिसे लगातार बदला जा रहा है। उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त रूप से बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है, जिसके बाद से ट्रैफिक पुलिस या अभियान चला रही है। इसके अलावा तीन बार बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई की जा रही है। जो व्यक्ति बिना मास्क, हेलमेट के पकड़ में आ रहा है, उसके वाहन के सभी कागजातों की जांच हो रही है। शहर में यह पहली बार हो रहा है जब मास्क की भी जांच ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है। इसके अलावा शहर के सभी पेट्रोलिंग गाड़ी वालों को भी निर्देश दिया गया है कि यदि कोई बिना मास्क के घूमता है तो उस पर कार्रवाई करें। उन्हें पकड़ कर थाना ले जाए और उन पर एफआईआर दर्ज करें।