झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीएम का साहिबगंज दौरा, सिदो कान्हू की जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया शहीद को नमन

सीएम का साहिबगंज दौरा, सिदो कान्हू की जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया शहीद को नमन

शहीद सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार सुबह बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंचे. यहां सीएम हेमंत सोरेने ने शहीद सिदो कान्हू चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नमन किया.
साहिबगंज: शहीद सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार सुबह बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंचे. यहां सीएम हेमंत सोरेने ने शहीद सिदो कान्हू चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नमन किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भोगनाडीह ग्राउंड में सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहां पहुंचने वाले लोगों को संबोधित भी करेंगे. इस मंच से ही परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. शाम को 6:00 बजे बड़हरा प्रखंड के विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इस भव्य मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन रात्रि विश्राम पतना प्रखंड के आवासीय कार्यालय में करेंगे. बाद में मंगलवार को रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बरहेट से लेकर बरहरवा तक जगह-जगह चेक पोस्ट बनाया गया है. सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है. दर्जनों पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.