झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीडब्ल्यूसी ने किशोरी को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा घर से भाग कर 15 अक्टूबर को प्रेमी से मिलने दुमका पहुंच गयी थी किशोरी

सीडब्ल्यूसी ने किशोरी को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा घर से भाग कर 15 अक्टूबर को प्रेमी से मिलने दुमका पहुंच गयी थी किशोरी

दुमका। छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को गुरूवार को बाल कल्याण समिति दुमका के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने केस के जांचकर्ता एएसआई नीलमनी कुमारी के साथ उसके गृह जिला भेज दिया है। समिति ने बालिका को सात दिनों के अंदर जांजगीर चांपा के बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
सीडब्ल्यूसी चैयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरूवार को पामगढ़ थाना से दुमका पहुंची पुलिस ने समिति को आवेदन देकर बालिका को सौंपने का आग्रह करते हुए बताया कि उसके गूमशुदगी को लेकर उसके पिता ने वहां के थाना में भादवि की धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवायी है। उसके पिता के मुताबिक 17 वर्ष 3 माह की उनकी बेटी डीएवी स्कूल के बारहवीं की छात्रा है। वह बारह अक्टूबर को सुबह 8 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी पर वापस नहीं लौटी। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोई उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। इस किशोरी को 15 अक्टूबर को नगर थाना पुलिस ने समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था और तब पुलिस ने यह बताया था कि इस मामले में पामगढ़ थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है। समिति को दिये बयान में किशोरी ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान दुमका के एक युवक से फेसबुक पर प्रेम हो गया था। 12 अक्टूबर को वह घर से साइकिल लेकर स्कूल जाने के लिए निकली और पिता के किराना दुकान के सामने साइकिल खड़ी कर प्रेमी से मिलने के लिए दुमका रवाना हो गयी। उसने ट्रेन में ही अपनी मोबाइल फेंक दी ताकि घरवाले पुलिस की मदद से उसे ट्रैक नहीं कर सकें। 14 अक्टूबर को वह दुमका रेलवे स्टेशन पहुंची और 15 अक्टूबर की सुबह वह पता पूछते-पूछते अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी। समिति ने किशोरी को बालिका गृह में आवासीत कर रख था और उसका एसआईआर मंगवाने का आदेश जारी किया था। गुरूवार को ही समिति को किशोरी का एसआईआर प्राप्त हुआ और उसे लेने के लिए पामगढ़ थाना की पुलिस पहुंची। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी बिजय लक्ष्मी और नूतन ने इस मामले की सुनवायी करते हुए केस के जांचकर्ता को किशोरी को सौंप देने का आदेश जारी किया।

*दो बच्चों के पिता ने पांचवी की छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास किया*

दुमका। जिले के काठीकुण्ड थाना अंतर्गत एक गांव में कक्षा पांच की छात्रा के साथ दो बच्चों के पिता द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। गुरूवार को ही काठीकुण्ड थाना के दारोगा दुलाल कुमार महतो ने कक्षा पांच में पढ़ने वाली दस वर्षीय बालिका को बाल कल्याण समिति दुमका के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी बिजय लक्ष्मी और नूतन ने इस मामले की सुनवायी करते हुए बालिका और उसकी मां का बयान लिया। मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ एक नवम्बर को घर के पीछे स्थित नदी में स्नान करने के लिए गयी थी। इसी दौरान दो बच्चों का पिता हरिपुर निवासी चेपड़ो राय उसकी बेटी को मुंह दबाकर घसीटते हुए नदी से दूर ले गया और उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने लगा। बेटी जब चिल्लायी तो पास के तसर खेत में काम कर रहे लोगों ने उसे हवसी के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने मां के बयान पर भादवि की धारा 376 एबी और पोक्सो एक्ट की धारा 4/8 के तहत दो नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज की है पर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। समिति ने बालिका को उसके मां के साथ घर भेज दिया है।

रपट-मोहित कुमार