झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीआईआई फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को दिए तीस मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर और पच्चीस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

सीआईआई फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को दिए तीस मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर और पच्चीस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है एवं चिकित्सीय संसाधनों को भी लगातार दुरुस्त किया जा रहा है । इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर में सीआईआई फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन को तीस मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर और पच्चीस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किया गया जिसमें पन्द्रह ऑक्सीजन सिलेंडर दस लीटर के तथा पन्द्रह ऑक्सीजन सिलेंडर पांच लीटर के हैं, वहीं बीस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दस लीटर एवं पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पांच लीटर के हैं । इस मौके पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध समाज के हर वर्ग का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हो रहा है । इसी कड़ी में सीआईआई फाउंडेशन द्वारा चिकित्सीय उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट करता हूं जिन्होने इस वैश्विक महामारी के समय में सहयोग प्रदान किया है । उन्होने बताया कि तीसरे वेव की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है साथ ही जिलेवासियों से अपील करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं । कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर कोविड अनुचित व्यवहार अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, नियमित मास्क का प्रयोग करें एवं अपने हाथों को नियमित अंतराल में सैनिटाइज करें। साथ ही अपने नजदीकी टीका केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करायें, सभी के सामूहिक प्रयास से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा ।
*=============================*
*=============================*
सी.एस.आर संक्रमण के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन को विभिन्न कंपनियों से सीएसआर के तहत चिकित्सीय उपकरण सहयोग के रूप में उपलब्ध कराये जा रहे हैं । इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर में टाटा ब्लू स्कोप कंपनी द्वारा सी.एस.आर के तहत जिला प्रशासन को 10 कार्डियक मॉनिटर व 2 ई.सी.जी मशीन उपलब्ध कराया गया । जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने इस सहयोग के लिए टाटा ब्लू स्कोप कंपनी का आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग कोविड-19 के संभावित तीसरे लहर की तैयारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है । उन्होने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन सर्वोपरी है ऐसे में सभी लोग कोविड टीका जरूर लगायें तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें एवं अपने हाथों को नियमित अंतराल में सैनिटाइज करते रहें जिससे समस्त जिलेवासी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रह सकें।
*=============================*
*=============================*
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई जिसमें समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं एम.डी.एम को लेकर समीक्षा की गई साथ ही निपुण भारत मिशन पर शिक्षा विभाग द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया । भारत सरकार द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत NIPUN BHARAT National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding कार्यक्रम के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त सह अध्यक्ष FLN मिशन के द्वारा किया गया । FLN Misson में वर्ग 1 से 3 के छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पांच सालों में निर्धारित लक्ष्य हासिल करना है । जिला उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बीडीओ मासिक रूप से कार्य की समीक्षा करेंगे वहीं विद्यालय स्तर पर भी मासिक समीक्षा की जाएगी । कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम से संबंधित प्रजेंटेशन दिया गया एवं सभी पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । उक्त कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बी.ई.ई.ओ, एम.ओ.आई.सी एवं सी.डी.पी.ओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े ।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला उपायुक्त द्वारा सभी बी.ई.ई.ओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने प्रखंड में सुनिश्चित करेंगे कि जिन बच्चों के पास मोबाईल नहीं है उनका विद्यालयवार सत्यापन करा लें। ऑनलाइन क्लास को लेकर जिन विद्यालयों में कम उपलब्धि है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि प्रखंड के वरीय पदाधिकारी द्वारा भी इसकी जांच कराई जा सके । बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री एस.डी तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विनित कुमार, एडीपीओ, एपीओ श्री अखिलेश कुमार, श्री प्रमोद जायसवाल, एसीपी, एआरपी ने भाग लिया तथा प्रखंड से केजीबीवी के वार्डन, बीआरपी, सीआरपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े ।
*=============================*