झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सब जूनियर नेटबॉल बालिका टीम ने कोलकाता में लहराया जीत का परचम अंतिम आठ में बनाई जगह

सब जूनियर नेटबॉल बालिका टीम ने कोलकाता में लहराया जीत का परचम अंतिम आठ में बनाई जगह

झारखंड की सब जूनियर नेटबॉल बालिका टीम ने बिहार और पश्चिम बंगाल को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. यह खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ में अगला मुकाबला खेलेंगे.

गोड्डा: जिले के खिलाड़ियों से सजी झारखंड की सब जूनियर नेटबॉल बालिका टीम ने बिहार और पश्चिम बंगाल को हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली है. झारखंड की टीम अब अपना अगला मुकाबला छत्तीसगढ़ में खेलेगी.
गोड्डा के खिलाड़ियों से सजी झारखंड सब जूनियर नेटबॉल बालिका टीम ने कोलकाता में जीत का परचम लहराया. टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंतिम आठ में जगह बना ली है. जहां झारखंड की टीम ने बिहार को पहले लीग मैच में एकतरफा मुकाबले में हराया. वहीं पश्चिम बंगाल को भी करारी मात दी. टीम के गोड्डा पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.
26वां जोनल सबजूनियर प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में गोड्डा जिला की खिलाड़ियों से सजी झारखंड की टीम ने बिहार को 14-1 से और पश्चिम बंगाल को 12-6 से पराजित किया. इस तरह झारखंड टीम देश के सर्वश्रेष्ठ आठ टीमों में शामिल हो गई. टीम को जीत दिलाने में नेशनल नेटबॉल प्लेयर कोच गुंजन झा और मोनालिशा ने बड़ी भूमिका निभाई.