देवघर: सारठ और पथरौल से 18 साइबर आरोपी गिरफ्तार, 43 मोबाईल, 54 सिम कार्ड, 32 पासबुक, 14 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 बाइक और एक कार समेत 96000 रुपया नकद बरामद
_देवघर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिला के सारठ और पथरौल थाना क्षेत्र से 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गोबरशाला गांव समेत पथरअड्डा ओपी के डुमरिया गांव से और पथरौल थाना क्षेत्र के टंडेरी मलमला गांव से कुल अठारह साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से 43 मोबाईल फोन, 54 सिम कार्ड, 32 पासबुक, 14 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 अपाचे बाइक व एक अल्टो कार समेत 96000 रुपया नकद बरामद किया गया है। इस संबंध में एसपी द्वारा बताया गया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार सभी अपराधियों द्वारा वॉलेट और फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगी की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय शेखर मंडल, 26 वर्षीय वरुण कुमार मंडल, 24 वर्षीय नितेश कुमार मंडल, 21 वर्षीय वासुदेव कुमार मंडल उर्फ गुड्डू, 19 वर्षीय रमाकांत मंडल, 35 वर्षीय बमभोला मंडल, 19 वर्षीय राकेश कुमार मंडल, 19 वर्षीय सागर कुमार मंडल, 28 वर्षीय धनंजय मंडल, 40 वर्षीय रंजीत कुमार दास, 37 वर्षीय संजय महरा, 20 वर्षीय शेखर कुमार दास, 20 वर्षीय श्यामसुंदर दास, 20 वर्षीय सुनील कुमार मेहरा, 20 वर्षीय विकास कुमार महरा, 22 वर्षीय देवव्रत महरा, 19 वर्षीय अमित कुमार दास और 24 वर्षीय पंकज कुमार दास का नाम शामिल है।_
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया