झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

संस्थापक दिवस पर शहर के कलाकारों ने जेएन टाटा को किया याद अजीत अमन ने साथी कलाकारों के साथ केक काटकर गाया रतन टाटा के गीत

संस्थापक दिवस पर शहर के कलाकारों ने जेएन टाटा को किया याद अजीत अमन ने साथी कलाकारों के साथ केक काटकर गाया रतन टाटा के गीत

जमशेदपुर : टाटा समूह के संस्थापक जे एन टाटा की 184 वीं जयंती शहर के कलाकारों ने धूमधाम से मनाया शहर के खास से लेकर आम सभी ने जे एन टाटा को याद किया कलाकारों ने भी जे एन टाटा की जयंती सीतारामडेरा में केक काटकर मनाई इससे पहले सभी ने जे एन टाटा के तश्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया इसके पश्चात उनका कलाकारों ने पिछले साल संस्थापक दिवस पर लौंच हुई “भारत रत्न ” वीडियो एल्बम के गीत गाकर जयंती मनाया इस अवसर पर रतन टाटा पर गाना गाकर चर्चित हुए गायक अजीत अमन ने अपने टीम के सदस्यों के साथ केक काटा इस अवसर पर उन्होंने रतन टाटा के वीडियो एल्बम के गीत भी गाया इस अवसर पर सभी ने एक साथ जे एन टाटा के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज में अच्छे काम करने की बात कहीं इस अवसर पर गायक अजीत अमन ने बताया कि आज का दिन जमशेदपुरवासियों के लिए गौरव का है उन्होंने कहा कि जमशेदपुर जे एन टाटा के सपनों का शहर है  वर्तमान में लाखों लोग उनके बसाए शहर में निवास करते हैं  इस अवसर गायक अजीत अमन, मनोज पांडे, माध्वी कौर उर्फ पल्लवी, रेणु शर्मा, रीता सिंह, अफरोज हसन, गौतम लोहार, अरसी आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे|