झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ही हम अपने सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण कर सकते हैं-अंबुज कुमार

श्री राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब रोड नंबर 13 आदित्यपुर वन द्वारा सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए

क्लब के अध्यक्ष अमृत सिंह एवं दीपक दुबे के द्वारा अंबुज कुमार को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर कर अभिनंदन  किया गया

कार्यक्रम में स्थानीय गैर प्रोफेशनल कलाकारों एवं नौनिहालों ने नृत्य संगीत के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कॉलोनी वासियों एवं दर्शक गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि अंबुज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ही हम अपने सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण कर सकते हैं! घरेलू मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्थानीय नवयुवक नवयुवतियां एवं नौनिहाल कलाकार ही देश के भावी सुप्रसिद्ध कलाकार बनेंगे इन्हीं में से कोई बच्चा देश का प्रसिद्ध कलाकार ,गायक, संगीतज्ञ, नृत्यसंगीत का महारथी बनेगा

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अमृत सिंह, मुकेश श्रीवास्तव ,सिद्धेश्वर उपाध्याय, दीपू ठाकुर, कार्यक्रम का संचालन करता दीपक दुबे ,मुन्ना सिंह, पंकज सिंह ,जवाहर सिंह , विशेश्वर विश्वकर्मा ,रामनाथ विश्वकर्मा ,बिट्टू लोहार,राजेश सिंह ,रानी सिंह ,महिमा सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित थे