झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद विद्युत वरण महतो ने जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की शिष्टाचार मुलाकात जमशेदपुर आने का दिया आमंत्रण

सांसद विद्युत वरण महतो ने जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की शिष्टाचार मुलाकात जमशेदपुर आने का दिया आमंत्रण

सांसद विद्युत वरण महतो की दिल्ली प्रवास के दौरान जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात हुई। यह जानकारी मिलने पर की उनकी माताजी का तबीयत खराब है और वह एम्स में भर्ती हैं, सांसद श्री महतो उनका कुशल क्षेम जानने के लिए उनके आवास पर गए थे। मुलाकात के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने सांसद को बातचीत के दौरान बताया कि वे पटमदा में जलापूर्ति की योजना के संबंध में झारखंड राज्य के एडिशनल सेक्रेटरी को पत्र लिख चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे अक्टूबर माह के अंत में अथवा नवंबर के प्रथम सप्ताह में रांची आएंगे और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री महतो ने पटमदा क्षेत्र में समुचित सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए एक प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को प्रेषित किया था जिसमें पाइप लाइन से नीमड़ी होते हुए संपूर्ण पटमदा क्षेत्र के लिए सिंचाई करने का प्रस्ताव है ।
इस पर सांसद श्री महतो ने उन्हें रांची के अलावा स्वर्णरेखा परियोजना के साथ-साथ जमशेदपुर आने का न्योता भी दिया। इसे केन्द्रीय मंत्री ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे जमशेदपुर अवश्य आएंगे उन्होंने यह भी कहा वे स्वर्णरेखा परियोजना से लाभान्वित होने वाले किसानों से भी मुलाकात करेंगे और संगठन के कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे।
बातचीत के क्रम में सांसद श्री महतो ने उन्हें अवगत कराया कि स्वर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज से जो पानी जाती है उसका कोई लाभ झारखंड को नहीं मिल पाता है और वह सारा पानी उड़ीसा चला जाता है ।सांसद ने उन्हें यह भी अवगत कराया कि पूर्व में एक समझौता हुआ है जिस समझौता के तहत लगभग 11000 हेक्टेयर में गालूडीह बराज से झारखंड की भूमि का सिंचाई किया जाना सुनिश्चित हुआ था लेकिन अब तक उसका अनुपालन नहीं हो रहा है। इस संबंध में समुचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ताकि
गालूडीह बराज से घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया सहित गुड़ाबांधा क्षेत्र को भी सिंचाई का लाभ मिल सके। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि जब वह झारखंड आएंगे इस संबंध में भी जरूर समीक्षा करेंगे ।