झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा -गोड्डा -टाटा (ट्रेन संख्या 18185/18186 )को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जमशेदपुर- सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा -गोड्डा -टाटा (ट्रेन संख्या 18185/18186 )को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।उल्लेखनीय है कि यहां की जनता की विशेषकर अंग प्रदेश के वासियों की मांग थी कि भागलपुर के लिए टाटा से सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी देशवासियों को सुलभ रेल सेवा उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्प है। उसी का परिणाम है कि आज यह ट्रेन प्रारंभ किया जा रहा है। सांसद श्री महतो ने शहरवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह दीपावली के शुभअवसर पर शहर एक सौगात है
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टाटानगर से और बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी और इस मुहिम में वे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में टाटा से बक्सर के लिए नई रेल सेवा के साथ-साथ टाटा से जयनगर के लिए भी रेल सेवा प्रारंभ कराना एवं टाटा से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा शामिल है।
कार्यक्रम में नए मंडल रेल प्रबंधक अरुण जातोह राठौर ने कहा उनका प्रयास होगा चक्रधरपुर मंडल में बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराएं
आज के अवसर पर विशेष रुप से सीनियर डी सी एम मनीष पाठक,अंगिका समाज के रामाश्रय प्रसाद ,शिव शंकर सिंह,अनिल सिंह के अलावा संजय सिंह, चंचल चक्रवर्ती,अभय चौबे,ललन यादव,विनय भूषण सिंह, कमल पांडेय,मदन दास ,आनंद कुमार, विजय विश्वकर्मा आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।