झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद विद्युत महतो ने एमजीएम अस्पताल का किया दौरा, टीकाकरण अभियान एवं निर्माणाधीन ऑक्सिजन प्लांट का लिया जायजा

सांसद विद्युत महतो ने एमजीएम अस्पताल का किया दौरा, टीकाकरण अभियान एवं निर्माणाधीन ऑक्सिजन प्लांट का लिया जायजा

जमशेदपुर। जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम का दौरा किया। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव एवं अस्पाल के अधीक्षक के साथ उन्होंने एमजीएम अस्पताल में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए मुक्त वैक्सीन अभियान की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण अभियान के सफ़लता हेतु कई निर्देश दिए। सांसद विद्युत महतो ने पीयम केयर्स फण्ड से एमजीएम अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्लांट का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त टीका उपलब्ध करा रही है। आने वाले दिनों में टीकों की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की जाएगी। आज से वैक्सीन की आपूर्ति एवं देखरेख मोदी सरकार करेगी। केंद्र सरकार राज्य सरकार के 25 प्रतिशत समेत कुल 75 प्रतिशत की खरीद कर राज्यों को मुफ्त उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकार द्वारा टीके की कथित कमी को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया गया था। परंतु अब राज्यों से टीकाकरण में उनकी भागीदारी को समाप्त कर दिया गया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देशवासियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गूँजन यादव, संजीव सिन्हा, ध्रुव मिश्रा, बजरंगी पांडेय, बिनोद राय, अमित अग्रवाल, दीपू सिंह, मनोज वाजपेयी, रॉकी सिंह और अन्य कई लोग उपस्थित थे।