झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पिछले 48 घंटे में रेलवे स्टेशन परिसर में 512 यात्रियों का कोविड जांच किया गया, सभी नेगेटिव मिले

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव, साफ सफाई कार्य, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, कचरा उठाव कार्य कराए गए।आदिवासी स्कूल, गांधी मैदान के पास, अंचल कार्यालय, डिमना रोड, ईदगाह मैदान, ओल्ड पुरुलिया रोड, न्यू पुरुलिया रोड पोस्ट ऑफिस रोड आदि क्षेत्रों में साफ सफाई के कार्य के साथ-साथ कचरा उठाओ करते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ सफाई कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि नगर निगम के सभी क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से कराया जाए। कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन एवं राजेश कुमार के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी सफाई संवेदकों को सफाई कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिये हैं ।
*=============================*
*=============================*
*पिछले 48 घंटे में रेलवे स्टेशन परिसर में 512 यात्रियों का कोविड जांच किया गया, सभी नेगेटिव मिले*

कोविड-19 के मद्देनजर टाटानगर रेलवे स्टेशन में राज्य के बाहर से आने वाले सभी ट्रेनों के यात्रियों को कोविड-19 जांच उपरांत ही बाहर आने दिया जा रहा है। रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच के अलावा जिन यात्रियों के पास वैक्सीनेशन के डबल डोज का सर्टिफिकेट है उसे देख कर स्टेशन से बाहर भेजा जा रहा है। पिछले 48 घंटे के दौरान 512 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें सभी व्यक्ति नेगेटिव पाए गए। कोविड जांच टीम की मॉनिटरिंग कर रहे डॉक्टर राजीव लोचन महतो ने यात्रियों से आग्रह किया कि सभी लोग जांच अवश्य कराएं । इस मौके पर यात्रियों को कोविड-19 टीकाकरण लगवाने की अपील एवं काउंसलिंग की गई। डॉ महतो ने बताया कि कोविड-19 टीका से ही संक्रमण से बचा जा सकता है, इसे अवश्य लगवाए और अपने परिवार के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। कोविड जांच टीम में कुंदन कुमार, नागेश्वर मुर्म, तपन मंडल, संजय कुमार दुबे आदि शामिल थे।
*=============================*=============================*
*पेयजलापूर्ति समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वर्तमान में कार्यरत/अकार्यरत और मरम्मत कराए गए सोलर जलमीनार का दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में सभी प्रखंड द्वारा प्रतिवेदित अकार्यरत सोलर जलमीनार की कुल 267 की सूची में से आज 10 का मरम्मती कराया गया वहीं अबतक कुल 26 जलमीनार का मरम्मत कराया जा चुका है। शेष अकार्यरत 231 सोलर जलमीनार का मरम्मती कर जिलेवासियों को पेयजलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है ।
*=============================*
*झारखण्ड कोविड -19 बुलेटिन : झारखण्ड में 122 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 1 संक्रमित की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 344665 पॉजिटिव मामले, 1489 सक्रिय मामले, 338076 ठीक, 5100 मौतें हुई है।*