झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद बिद्युत बरण महतो के पहल पर टीएमएच प्रबंधन ने सोनारी निवासी श्रीबती पटेल के ईलाज का 1 लाख 25 हजार रु का बिल माफ करते हुए पार्थिव शरीर को परिजनों के सुपुर्द किया

सांसद बिद्युत बरण महतो के पहल पर टीएमएच प्रबंधन ने सोनारी निवासी श्रीबती पटेल के ईलाज का 1 लाख 25 हजार रु का बिल माफ करते हुए पार्थिव शरीर को परिजनों के सुपुर्द किया

सोनारी निवासी श्रीवती पटेल का ईलाज के क्रम में टीएमएच में निधन हो गया था। यह सब्जी बेच कर अपना जीवन बसर करती थी तथा आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर होने के कारण परिजन बकाया बिल का भुगतान करने में असमर्थ थे । जिसके कारण पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नही हो पा रहा था। हर तरफ से निराशा के बीच क्षेत्र के प्यारे लाल साहु सहित प्रबुद्ध समाजसेवियों के नेतृत्व में परिजनो ने गत कल आयोजित अपने जनता दरवार में सांसद बिद्युत बरण महतो से मिलकर मामले की जानकारी दी और मदद हेतु आग्रह किया। तत्पश्चात इस मुद्दे पर त्वरित पहल करते हुए सांसद श्री महतो ने अस्पताल प्रबंधन से श्रीवती पटेल के ईलाज का 1 लाख 25 हजार रु का बिल माफ करवाते हुए श्रीबती का पार्थिव शरीर परिजनों के सुपुर्द करवाये।
सांसद श्री महतो ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी सम्बेदनाएँ प्रकट की वहीं मृतका के परिजनों और क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवियों ने सांसद श्री महतो को इस नेक कार्य के लिए उनका धन्यवाद दिया।