झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

संगठन मंत्री कर्मवीर की अध्यक्षता में बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक

संगठन मंत्री कर्मवीर की अध्यक्षता में बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक
धनबाद में झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक है. दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह समेत महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष समेत आला नेता शामिल हो रहे हैं.इस बैठक में नारी शक्ति को मजबूत करने की दिशा में मंथन किया जाएगा.

धनबादः झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक धनबाद में आयोजित की गयी है. ग्यारह और बारह फरवरी को दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शहर के ब्लेसिंग हॉल में आयोजित की जा रही है. इसको लेकर संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह के साथ आला नेता महिला सशक्तिकरण पर मंथन करेंगे.
आज बैठक का पहला दिन है. इसके उदघाटन के दौरान संगठन मंत्री कर्मवीर, राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल रहे हैं. इनके अलावा रांची की मेयर आशा लकड़ा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर समेत 27 जिलों के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धनबाद आ रहे हैं. इस बैठक को लेकर जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. आने वाले समय में एक महिला मोर्चा को और आगे किस तरह से मजबूत बनाना है, उस पर विशेष रूप से बैठक में चर्चा होगी. इसके साथ ही आगे की रणनीति पर बैठक में विशेष चर्चा की जाएगी.
शुक्रवार शाम आरती कुजूर ने परिसदन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी  दी. उन्होंने कहा कि पिछले 19 और 20 तारीख को कर्नाटक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई थीं. प्रदेश कार्य समिति की बैठक भी पिछले दिनों देवघर में हुई. एक महीने के अंदर पार्टी के विभिन्न मोर्चा को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलानी होती है. इसी क्रम में ग्यारह और बारह फरवरी को महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक निर्धारित की गई है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, स्थानीय सांसद और विधायक इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं
ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं जिले की वरिष्ठ अधिवक्ता जया कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिले से लगभग 150 महिलाओं ने भाजपा का दामन थामा जो दूसरे पार्टियों से जुड़े हुए थे. उनमें कांग्रेस एवं झामुमो दोनों ही पार्टियां से जुड़े लोग शामिल हैं  इसके अलावा इस बात से उन्होंने इंकार किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के दौरान किसी भी भाजपा कार्यकर्ता ने झामुमो का दामन थामा है.