झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पहली बार झारखंड आ रहे हैं कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

पहली बार झारखंड आ रहे हैं कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ करने के लिए झारखंड आ रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर वे चार घंटे तक संथाल परगना में रहेंगे
दुमका: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहली बार झारखंड आ रहे हैं. आज संथाल परगना में उनका कार्यक्रम तय है, जहां वे लगभग चार घंटे का समय बिताएंगे. इससे पहले वे विशेष विमान से दुमका आयेंगे और फिर साहिबगंज जिला के बरहरवा से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जो आज झारखंड आ रहे हैं. उनका टूर शेड्यूल इस प्रकार है. वे दिन के 12:00 बजे विशेष विमान से दुमका हवाई अड्डे पर उतरेंगे. लगभग आधे घंटे एयरपोर्ट पर ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करेंगे. 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से वे साहिबगंज के गुमानी स्थित श्रीकुंड मैदान के लिए रवाना होंगे. यह स्थान पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां के विधायक आलमगीर आलम हैं. वे लगभग 1.00 बजे दिन में श्रीकुंड पहुंचेंगे. दोपहर 1.30 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. साथ ही एक जनसभा में भी भाग लेंगे. यह कार्यक्रम 3:00 बजे तक चलेगा. वहां से 3.30 बजे वे हेलीकॉप्टर से दुमका एयरपोर्ट आएंगे और दुमका से 4.00 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पाकुड़ विधानसभा के गुमानी स्थित श्रीकुंड मैदान में एक जनसभा में भी भाग लेंगे. कांग्रेस की ओर से इसकी जोरदार तैयारियां की गई है. हम आपको बता दें कि भले ही यह क्षेत्र पाकुड़ विधानसभा का है पर यह साहिबगंज जिला के अंतर्गत आता है. झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम यहां के विधायक हैं. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद होंगे.
दो दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा दुमका आए थे. उन्होंने जानकारी दी कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान प्रखंड स्तर पर चलेगा. इसमें कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता अपनी पार्टी की नीतियों-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. साथ ही वर्तमान जो केंद्र की मोदी सरकार है, उसकी विफलताओं को भी लोगों को बताने का काम करेंगे. आज देश में व्याप्त महंगाई-बेरोजगारी, सामाजिक विद्वेष उनका मुख्य मुद्दा होगा.