झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ मिलन समारोह में ली सदस्यता

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ मिलन समारोह में ली सदस्यता

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की उपस्थिति में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया. जहां पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की उपस्थिति में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया. जहां पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने सुरेंद्र प्रसाद यादव और उनके समर्थकों का फॉर्म भर कर पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का दूसरा सिद्धांत समाजवाद का है. हम गरीबों का तिरस्कार नहीं कर सकते, जरूरतमंदों और गरीबों के उत्थान के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के संबंध में उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से सभी लोग त्रस्त हैं. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, राज्य सरकार की ओर से भी कई पत्र लिखे गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
श्री उरांव ने आगामी बजट के संबंध में कहा कि राज्य सरकार का फोकस सोशल सेक्टर पर रहेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे लेकर भ्रम और असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि कमेटी के स्वरूप में अभी थोड़ा बदलाव आया हैअलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी लोग घर घर जाकर लोगों को सदस्य बनाएं और पार्टी के प्राथमिक सदस्य बनने वाले लोगों से पांच रुपया जरूर लें. उन्होंने कहा कि देशभर में कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ गया है और आने वाले समय में अन्य लोग भी पार्टी में शामिल होंगे।