झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साकची के व्यवसायी और भाजमो साकची मंडल अध्यक्ष वरूण सिंह ने चिंटु सिंह के बयान पर पलटवार कर घोषणा किया श्री श्री लोक संकट मोचक हनुमान मंदिर साकची कालीमाटी का निश्चित निर्माण होगा और साकची के सभी व्यापारी मिलकर मंदिर बनाएंगे

साकची के व्यवसायी और भाजमो साकची मंडल अध्यक्ष वरूण सिंह ने चिंटु सिंह के बयान पर पलटवार कर घोषणा किया श्री श्री लोक संकट मोचक हनुमान मंदिर साकची कालीमाटी का निश्चित निर्माण होगा और साकची के सभी व्यापारी मिलकर मंदिर बनाएंगे.

साकची मार्केट के व्यवसायी और भाजमो साकची मंडल अध्यक्ष वरूण सिंह ने बयान जारी कर चिंटु सिंह को मंदिर को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनाने की चेतावनी दी है और घोषणा किया कि श्री श्री लोक संकट मोचक हनुमान मंदिर साकची कालीमाटी का निर्माण जोर शोर से प्रारंभ होगा और साकची के दुकानदार के नेतृत्व यह पुनीत और पावन कार्य संपन्न होगा. मंदिर निर्माण के नाम पर राजनीति और स्वार्थ नीति किसी परिस्थिति में नहीं चलने दी जाएगी. मंदिर साकची बाजार के समक्ष है तो वहां जमशेदपुर के अन्य इलाकों के लोगों को आकर जमावड़ा लगाना और रोज नए नए नेताओं को लाकर बयानबाज़ी करवाने से मंदिर तो निर्माण नहीं हुआ बल्कि प्रशासन को मजबूरन धारा 144 लगाना पड़ा. चिंटु सिंह यदि वाकई में मंदिर निर्माण के पक्षधर है तो यहाँ के दुकानदारों को आगे करें और मंदिर निर्माण में भूमिका निभाएँ लेकिन मंदिर निर्माण के नाम पर जमीन कब्जाने और यहाँ के दुकानदारों से अवैध वसूली किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.