झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साकची के स्ट्रीट फूड वेंडर मुरारी यादव के  स्पेशल तिलकुट चाट’ को दिल्ली के राष्ट्रीय स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में मिला प्रथम स्थान, मुरारी यादव का आम बगान में हुआ अभिनंदन

साकची के स्ट्रीट फूड वेंडर मुरारी यादव के  स्पेशल तिलकुट चाट’ को दिल्ली के राष्ट्रीय स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में मिला प्रथम स्थान, मुरारी यादव का आम बगान में हुआ अभिनंदन

जमशेदपुर के आमबगान के मुरारी चाट के स्वाद का जलवा देशभर में मशहूर हो रहा है। इसी माह 13 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित बारहवीं नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल के पूर्वोत्तर राज्यों की श्रेणी में मुरारी यादव के स्पेशल तिलकुट चाट और दहीबड़ा चाट को प्रथम पुरस्कार मिली है। यह प्रतियोगिता रेहड़ी दुकानदारों की मददगार संस्था NASVI (नेशनल एसोसियेशन फॉर स्ट्रीट वेंडर्स इन इंडिया) द्वारा आयोजित हुई थी। मंगलवार को साकची स्थित आमबगान में स्ट्रीट वेंडर्स संगठन की साकची इकाई द्वारा आहूत कार्यक्रम में मुरारी यादव का स्वागत और अभिनंदन किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने श्री यादव को पुनः उनके विजयी पुरस्कार भेंट करते हुए सम्मानित किया। अंकित आनंद ने कहा की श्री यादव की चाट जमशेदपुर के शौकीनों के मध्य प्रख्यात तो थी ही, किंतु अब इन्होंने अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित कर जमशेदपुर का मान बढ़ाया है। इस दौरान रेहड़ी दुकानदारों एवं संगठन के प्रतिनिधियों ने भी मुरारी यादव को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। सम्मान समारोह के पश्चात कार्यक्रम सभा में तब्दील हुई जिसमें साकची पत्ता लाईन मार्केट के रेहड़ी दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को रखा। सर्वसम्मति से सहमति बनी की सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आये स्ट्रीट वेंडर्स पत्ता कारोबारियों, फूल विक्रेताओं के पुनर्वास के लिए सक्षम प्राधिकार को ज्ञापन समर्पित की जायेगी तथा समाधान नहीं होने की दिशा में चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनेगी। इस दौरान स्ट्रीट वेंडर्स संगठन से अधिक से अधिक रेहड़ी दुकानदारों को जोड़ने तथा निष्क्रिय पदधारकों को हटाकर कमिटी में आवश्यक संशोधन पर सहमति बनी। कार्यक्रम में विशेष रूप से पंकज श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा, मुरारी यादव, गोविंद दास, सहदेव यादव, राजेश गुप्ता, आशुतोष कुमार, संजू पासवान, रूपा प्रसाद, बीना देवी, रूमी देवी सहित बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स संगठन की साकची इकाई से जुड़े पथ विक्रेता उपस्थित थें।