झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सैंपल देने वाले छुपा रहे नाम और पता, ट्रेसिंग में हो रही परेशानी

सैंपल देने वाले छुपा रहे नाम और पता, ट्रेसिंग में हो रही परेशानी

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना जांच कराने को लेकर लोग परेशान नहीं हों, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह जांच सेंटर खोले गए हैं. लेकिन जांच के लिए सैंपल देने वाले लोग सही सूचना नहीं दे रहे हैं.
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच करने में लगा है, लेकिन कोरोना जांच सैंपल देने वाले लोग अपना नाम और पता सही नहीं बता रहे हैं. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेसिंग में काफी परेशानी हो रही है.
जिले में कोरोना की जांच आसानी से हो, इसके लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई जगहों पर सेंटर खोले गए हैं. इन सेंटरों पर जांच सैंपल देने वाले लोग अपनी जानकारी छुपा रहे हैं. धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतिश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मिल रहे कोविड-19 मरीजों के डेटाबेस में कई लोगों का संपर्क नंबर नहीं रहता है और अगर संपर्क नंबर रहता भी है तो गलत रहता है. इससे संक्रमित मरीजों की ट्रेसिंग में परेशानी हो रही है. उन्होंने सैंपल कलेक्शन करने वाली टीम को निर्देश दिया है कि सैंपल कलेक्शन के समय संबंधित व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना का सत्यापन कर लें. अगर कोई व्यक्ति गलत सूचना देता है, तो उस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करें
एसडीओ ने होम आइसोलेशन की स्वीकृत देने वाले अधिकारी को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन के लिए आए आवेदन के साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग प्रपत्र भी लें. इसके बाद ही होम आइसोलेशन के लिए स्वीकृति दें. इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के पॉजिटिव सर्विलांस के दौरान सभी पॉजिटिव मरीजों का कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग प्रपत्र भरकर जिला सर्विलांस कार्यालय को प्रतिदिन उपलब्ध कराएं