झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साहित्य और राजनीति का अटूट रिश्ता होता है – बन्ना गुप्ता

साहित्य और राजनीति का अटूट रिश्ता होता है – बन्ना गुप्ता

साहित्य वो पौथोलोजी है जो राजनीति के रोग बतलाती है – डॉ सर्वेश अस्थाना

जमशेदपुर-  देश के बड़े साहित्यिक हस्ताक्षर कवि डॉ सर्वेश अस्थाना एवं लाफ्टर फेम हेमंत पांडेय ने कोल्हान दौरे के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की. साहित्यिक चर्चाओं में बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे रामधारी सिंह दीनकर एवं हरि ओम पवार को अपना साहित्यिक आदर्श मानते हैं और अक्सर अपने भाषणों में उन्हीं दोनों की कविताओं को गाते हैं. दीनकर को तो उन्होंने देखा नहीं परंतु वीर रस के ओजस्वी कवि हरि ओम पवार के पांव छूने का अवसर उनको मिला है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि साहित्य और राजनीति का अटूट रिश्ता होता है. एक कवि ही होता है जो राजा की प्रशंसा भी करता है और अपने शब्दों से उसका मार्ग दर्शन भी करता है. बातचीत के क्रम में इस्माइल मैन हास्य कवि डॉ सर्वेश अस्थाना ने कहा कि साहित्य एक पैथोलोजी सेंटर की तरह होती है, जो राजनीति में पनप रहे रोगों से सत्ता को अवगत कराती है.