झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सड़क स्वीकृत होने पर गोविंदपुर की जनता ने किया विधायक और जिला परिषद का अभिनंदन हर हाल में होगा गोविंदपुर का विकास – मंगल कालिंदी

सड़क स्वीकृत होने पर गोविंदपुर की जनता ने किया विधायक और जिला परिषद का अभिनंदन हर हाल में होगा गोविंदपुर का विकास – मंगल कालिंदी

जमशेदपुर गोविंदपुर वासियों की वर्षों पुरानी सड़क निर्माण की मांग पूरी होने पर पंचायत प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा आज जिला परिषद कार्यालय में क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद डॉ परितोष सिंह का अभिनंदन किया गया
इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की गठबंधन सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। पिछले दो वर्ष कोरोना के कारण ज्यादा कुछ काम नहीं हो पाया। मगर उसके बाद एक वर्षों में जमशेदपुर प्रखंड में अभी तक 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इस वित्तीय वर्ष में विकास की रफ्तार दुगुनी होगी और सभी समस्याओं का निदान होगा उन्होंने मंत्री बन्ना गुप्ता को सड़क अनुसंशा करने के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ परितोष ने कहा की जो 14 सड़कों का निर्माण होना है वह गोविंदपुर के सभी स्कूलों, स्वास्थ केंद्र, थाना को ध्यान में रख के बनाया गया है ताकि लोगो को दिक्कत नहीं हो, वह इस प्रकार है।
1 अरविंद साहू के घर से ग्रामीण बैंक तक

2- डबल स्टोरी से मैन रोड होते हुए बस स्टैंड तक

3 – चांदनी चौक से जनता फ्लैट

4 – तीन तल्ला चौक से विवेक विद्यालय होते हुए विवेक नगर गोलचक्कर

5- मालती मेमोरियल स्कूल से गड्ढा स्कूल होते हुए आर सी डी सड़क तक

6 – विवेक नगर गोलचक्कर से रेलवे अंडर ब्रिज

7- बस स्टैंड से गोविंदपुर थाना होते हुए रेलवे अंडर ब्रिज

8 -शिव मंदिर से मार्केट होते हुए हनुमान मंदिर

9 – हनुमान मंदिर से आदर्श विद्या निकेतन स्कूल होते हुए बोल बम चौक तक

10 – विवेक नगर गोलचक्कर से डबल रूम होते हुए काजल प्रिंटिंग प्रेस तक

11 – भोला बगान आर सी डी सड़क से टाटा पावर के दीवाल तक मुख्य सड़क

12 – आर सी डी सड़क से उत्तर गोविंदपुर पंचायत भवन होते हुए शिव मंदिर तक

13-गोविंदपुर थाना से रेलवे फाटक तक

14 – बोल बम चौक बसंत राज के दुकान से सामुदायिक विकास होते हुए आर सी डी सड़क तक।
परितोष सिंह ने कहा की यह गठबंधन की सरकार गोविंदपुर में विकास का नया आयाम लिखेगी। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी का हृदय से आभार। मंच का संचालन रमेश अग्निहोत्री, स्वागत भाषण संजय सिंह, धन्यवाद ज्ञापन बालाजी भगत ने किया।
इस अवसर पर जम्मी भास्कर, सतबीर सिंह बग्गा, विभा सिंह, आर डी राय, विनोद प्रसाद,अजय सिंह,नागेश्वर सिंह, मंटू सिन्हा, उमेश श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह,नवमी सिंह,मनोज झा, दिनेश कुमार, सी वी राजू, राजू पात्रों, राजबन सिंह,निरंजन झा, रामकुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।