झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सड़क निर्माण करा रहे आरकेटीसी कंपनी के कैंप से सरिया छड़ चोरी कर भाग रहे युवक को टेंपो सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सड़क निर्माण करा रहे आरकेटीसी कंपनी के कैंप से सरिया छड़ चोरी कर भाग रहे युवक को टेंपो सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गढ़वा:सड़क निर्माण करा रही आर.के.टी.सी कंपनी के कैंट से बीती रात्रि सरिया छड़ की चोरी कर भाग रहे परवेज खान 32 वर्ष को विशेष गश्ती के दौरान बरडीहा पुलिस ने सरसतीया मोड़ के पास से टेम्पो  सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला बरडीहा थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बरडीहा थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि आर.के.टी.सी कंपनी के कैंप से 8 एम एम 10. एमएम का सरिया लोहे का छड़ चोरी कर टेम्पो के माध्यम से बिक्री करने हेतु बभनी गांव में ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में छड़ की बरामदगी हेतु छापामारी टीम गठित कर कांडी – मझिआंव मुख्य सड़क स्थित सरसतिया मोड़ के समीप से बभनी गांव निवासी स्व दोस मोहम्मद खान के 32 वर्षीय पुत्र परवेज खान को टेम्पो नंबर जे एच 14 बी- 4449 पर लादा 3 क्विंटल सरिया छड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।इसके पश्चात कांड के प्राथमिक अभियुक्त परवेज खान को केस कांड संख्या 09/22 धारा 379/34 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है

छापामारी दल में सअनी सुरेंद्र कुमार,मुख लाल यादव,संजीत गंझू, संजय कुमार यादव एवं मणिकांत मेहरा शामिल थे। इधर बरडीहा थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि जेल से छूटे हुए बेल पर अपराधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रख रही है। कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन बहाल करना मेरा अधिकार है।