झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रतनपुर स्थित नीलंचल आयरन स्पंज कारखाना क्षेत्र को प्रदूषित कर रही है

सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां जिला रतनपुर स्थित नीलंचल आयरन स्पंज कारखाना क्षेत्र को प्रदूषित कर रही है काला जहरीला धुआँ अगल बगल गांवों को भी दूषित कर रहा है रापचा ग्राम पंचायत की उप मुखिया सुनीता बाला महतो ने उपायुक्त सरायकेला को एक आवेदन दिया है उनका कहना है की ऐसे प्रदूषित वातावरण में जीना दुभर हो गया है तरह तरह की सांस वाली बीमारियों का खतरा
बना रहता है लोग दूषित हो रहे हैं खेत खलियान बर्बाद हो रहे हैँ प्रदूषण अत्यधिक है उपायुक्त इस विषय पर् शीघ्र संज्ञान लें नहीं तो प्रदुषण के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को ग्रामीण बाध्य होंगे

रपट जगन्नाथ मिश्रा