झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रोजा रखकर मुस्लिम कर रहे हिंदू शवों का दाह संस्कार

19 वेरिएंट दुनिया के 44 अन्य देशों में भी मिला : डबल्यूएचओ
भारत का कोविड वेरिएंट चिंताजनक माना जा रहा है.

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के जिस वेरिएंट से दूसरी लहर में तबाही मची हुई है, वह वेरिएंट दुनिया के दर्जनों देशों में भी मिला है. स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोविड-19 का B.1.617 वेरिएंट, जो सबसे पहले भारत में पिछले साल अक्टूबर में मिला था, वह दुनिया के 44 देशों में इकट्ठा किए 4,500 से ज्यादा सैंपलों में मिला है. इसे एक ओपन-एक्सेस डेटाबेस पर अपलोड किया गया है. संगठन ने महामारी पर अपने साप्ताहिक अपडेट में बताया कि उसे पांच अन्य देशों में इसकी मौजूदगी की आशंका होने की रिपोर्ट मिली है. भारत के बाद इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन में आए हैं.
इस वेरिएंट में मूल वायरस के मुकाबले थोड़ा अलग म्यूटेशन और कैरेक्टर पाया गया है. इस हफ्ते ही डबल्यूएचओ ने B.1.617 को ‘चिंताजनक वेरिएंट’ बताया है, इसलिए इसे भी उस लिस्ट में डाल दिया गया है, जिसमें ब्रिटेन, ब्राजील और साउथ अफ्रीका से मिले वेरिएंट्स डाले गए हैं.

*रोजा रखकर मुस्लिम कर रहे हिंदू शवों का दाह संस्कार *

*रांची-कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद जानलेवा साबित हो रही है श्मशान से लेकर कब्रिस्तान तक में शवों के पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है ऐसे मुश्किल वक्त में चौतरफा दिख रहे नकारात्मक मंजर के बीच एक सकारात्मक तस्वीर दिखाई दे रही है डोरंडा के घाघरा घाट पर बनाए गए श्मशान स्थल में हिंदू कर्मचारियों के साथ मुस्लिम कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करा रहे हैं वर्तमान में मुस्लिम समाज का पवित्र महीना रमजान चल रहा है मुस्लिम समाज से आने वाले कर्मचारी रोजा रख रहे हैं दिन में पांच बार नमाज अदा कर रहे हैं धार्मिक मान्यताएं पूरी करने के साथ-साथ अपने कर्तव्य को लेकर बेहद सजग और संजीदा हैं प्रतिदिन पांच समय के नमाज के साथ शवों के अंतिम संस्कार के बाद शाम में रोजा खोलते हैं रांची नगर निगम की ओर से श्मशान घाट में दाह संस्कार की विधि पूरी करने के लिए दैनिक वेतन पर 30 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है इनमें मो साबिर अंसारी तथा मो अकील अंसारी शामिल हैं दोनों सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं श्मशान घाट पर यह लोग हर दिन चिता सजाने का काम करते हैं महामारी का प्रकोप बढऩे से लेकर अब तक मो. साबिर अपने दूसरे कर्मचारियों के साथ मिलकर तकरीबन 850 से अधिक शवों के दाह संस्कार की विधि पूरी कर चुके हैं

*युवक की गोली मारकर हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दिया घटना को अंजाम*

*गुमला घाघरा थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया डैम के पास एक युवक की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की सुबह करीब चार बजे हत्या कर दिया। हत्या की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी आकाश पांडे और सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह चार बजे करीब मछली मारने के लिए डैम में मछुआरा लोग पहुंचे थे। तभी कुछ दूर पर ही थे, तो गोली चलने की आवाज आई। पास जाकर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद मछुआरों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई। इधर थाना प्रभारी अकाश पांडे से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हत्या की सूचना मिली थी। घटनास्थल की जब मुयाना किया गया तो देखने से लग रहा है कि युवक को गोली मारकर हत्या किया गया है और जिस तरह से खून सुखा भी नहीं है लग रहा है कि सुबह करीब चार बजे के आसपास हत्या की गई हो, फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
घटनास्थल से पर्स और आधार कार्ड बरामद घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों के द्वारा युवक के पर्स को निकालकर डैम के तरफ फेंक दिया गया था। जहां पर एक आधार कार्ड कुछ नगद पैसे और कुछ कागजात भी बिखरे पड़े थे। आधार कार्ड में अनुज कुमार यादव लातेहार जिले के छिपादोहर स्थित हेहेगड़ा का पता दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि मृतक का ही आधार कार्ड और पर्स है।
लगातार अपराधिक घटनाओं से इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।जिस तरह से घाघरा थाना क्षेत्र में लूट चोरी हत्या रेप मारपीट की घटना घट रही है, लेकिन इस पर पुलिस की कोई रोकथाम नहीं हो पा रहा है। जिससे अब मुख्यालय के अलावा गांव के लोग ही भयभीत हो गए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि कानून व्यवस्था नाम की घाघरा में चीज ही नहीं है। पुलिस अधीक्षक महोदय पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दें ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।
पांच दिनों में आधा दर्जन से अधिक चोरी मारपीट और हत्या का मामला घाघरा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका चांदनी चौक में चोरी के बाद लगातार आधा दर्जन से अधिक चोरी मारपीट और हत्या की घटना घट चुकी है। जिस तरह से लगातार अपराधिक घटनाएं घाघरा में घट रही है निश्चित रूप से चिंता का विषय है।*

*प.सिहंभूमःमनोहरपुर प्रखण्ड के जराईकेला थानांतर्गत तिरिलपोशी के जंगलों में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद किया बरामद,जिसे अज्ञात नक्सल समूह द्वारा छुपाया गया था*

*युवाओं की टोली ने इस कोरोना काल में घर बैठे-बैठे ही एक गाना बना डाला जिसका नाम फेक मिनिस्टर है गाने का बोल है मिलियन विच कोई बड़ी गल नहीं गाने चलदे तेरी घंडी वाले नोट से वही आज मंगलवार को खासमहल स्थित कुंडू भवन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अतिथि के तौर पर संस्कृति फाउंडेशन की अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती एवं कांग्रेस के प्रचार प्रभारी अजय मंडल ने केक काट , ऑनलाइन बटन यूट्यूब पर एवं पोस्टर लांच कर दिया साथ ही फेक मिनिस्टर गाने में अपनी आवाज देने वाले आकाश देव ने बताया कि आप इसे यूट्यूब में सुन सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि इस कोरोनावायरस में भी हम लोगों ने एक गाना कोरोनावायरस ही बना रहे हैं जो कि जल्द ही लोगों के बीच आएगा हमारे सभी साथियों ने मिलकर इस गाने की वीडियोग्राफी सहित सारी चीज लोगों ने अपने ही स्तर से किया वही पोटका प्रभारी अजय मंडल. झामुमो वरिष्ठ नेता समीर कुंडू.सहयोगी.गायक लेखक.डी किंग.सुखदीप.संगीत आकाश देव.वीडियो प्रशांत मिश्रा.गोविंद पांडे.जयदीप चंद्रा.दीपक मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित थे*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 658 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 4362 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 97 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 301257 पॉजिटिव मामले, 50467 सक्रिय मामले, 246608 ठीक, 4182 मौतें हुई हैं*