झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक एरिया मैनेजर को बागबेड़ा साफ सफाई को लेकर मांग पत्थर सौंपा

जमशेदपुर:आज रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक एरिया मैनेजर विकास कुमार से बागबेड़ा क्षेत्र की साफ-सफाई की मांग को लेकर रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के आशीष ठाकुर एवं बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर मांग पत्र सौंपा । एरिया मैनेजर ने अपना पूर्ण सहयोग देते हुए साफ सफाई में अपना योगदान भी देने को कहा है।और स्वयं रहकर अभियान की शुरुआत भी करेंगे। उनके द्वारा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी गुदरी मार्केट क्षेत्रों में भी साफ सफाई करने पर जोर दिया गया और उन्होंने अपने द्वारा लेबर की भी व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा।सामाजिक संगठन रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग वर्मा एवं फाउंडेशन के आशीष ठाकुर समाजसेवी अशोक सिंह एवं बागबेडा महानगर विकास समिति अध्यक्ष सुबोध कुमार झा के साथ बागबेड़ा क्षेत्रों की साफ-सफाई को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया। सुबोध झा ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से बागबेड़ा के तमाम गंदगी की सफाई को लेकर भी मांग पत्र सौंपा गया था समाजिक संगठन रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग वर्मा आशीष ठाकुर, अशोक कुमार सिंह के साथ बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा , प्रेम कुमार नागला ,संजय ठाकुर ,जगत प्रधान, एवं अन्य सदस्यों के साथ एक बैठक कर बागबेड़ा पूरे क्षेत्रों में साफ सफाई के अभियान को कैसे किया जाए इस पर विचार किया गया और साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया। बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के आशीष ठाकुर ने सफाई करने के मुख्य स्थल पर जाकर जहां साफ सफाई करनी है । इस स्थल का निरीक्षण किया। 1,रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, 2,गुदरी मार्केट, 3,बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 ‌‌ 4,शंख बाबा मैदान 5 पीर बाबा के बगल सड़क के दोनों किनारे कचरे के अंबार को देखा , 6,बजरंगी खेल मैदान में जमा हुए कचरा , 7,वायरलेस मैदान में कचरों का ढेर को देखा गया, 8, गांधीनगर बजरंगबली मंदिर के सामने कचरे को देखा गया, 9,थाना के बगल में जमा किए हुए कचरे को साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया। रामावती वेलफेयर फाउंडेशन ने क्षेत्रीय प्रबंधक एरिया मैनेजर विकास कुमार से भी रेलवे क्षेत्रों में कहां-कहां सफाई करवानी है ,इसकी भी सूची मांगी गईं हैं। विकास कुमार सिंह ने भी उन सभी स्थलों का नाम दिए हैं। सुबोध झा ने कहा यह सारा कार्य रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है । जब तक पूरे कचरे का उठाव नहीं हो जाता है यहां साफ-सफाई चलती रहेगी सुबोध झा ने कहा यहां की जनता का सहयोग मिलता रहा तो और भी सामाजिक कार्य बागबेड़ा के किसी भी बस्तीयों या बागबेड़ा कॉलोनी में किया जाएगा। रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर की व्यवस्था बुधवार तक कर ली जाएगी और क्षेत्रीय प्रबंधक अपना समय देंगे उसी दिन से साफ सफाई के कार्य का शुभारंभ कर दिया जाएगा। सुबोध झा ने कहा यह सारा कार्य अनुराग वर्मा के द्वारा होगा।