झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित किया

जमशेदपुर-  आज जमशेदपुर ही नहीं पूरा औद्योगिक जगत जमशेदजी टाटा को उनके 184वीं जयंती पर नमन कर रहा है, ऐसे में उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करने के विशेष आयोजन में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित किया, इस आयोजन में रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के नियमित रक्तदाताओं के साथ टाटा समुह से जुड़ी टीसीई तथा स्थानीय टाटा पिगमेन्टस कम्पनी ने भी अपनी भूमिका निभाते हुए रक्तदान की सफलता के लिए अपनी ओर से प्रयास किया। साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में रक्तदान कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन करते हुए जेमीपोल के प्रबंध निदेशक पी. एस. रेड्डी ने कहा कि आज उस महान शख्स की जयंती हम सभी मना रहे हैं, जिनके कारण आज सभी जमशेदपुर में है और इस शहर में उनकी औद्योगिक विरासत है। उन्होने कहा कि उनकी सोच सम्पन्न और मजबूत आधारभूत संरचना युक्त समाज की रही जो विकास की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है उन्होने कहा कि आज उनके नाम पर हम सभी एक ऐसे कार्य से जुड़े हैं, जिसके लिए कोई दूसरा शब्द नहीं, रक्तदान समाज में एक ऐसे विशेष और महान कार्य का नाम है जिसके लिए सारी सीमाएं खत्म हो जाती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता पूरबी घोष ने उदघाटन समारोह में अपने सम्बोधन में जे. एन. टाटा की जयंती पर शुभकामना देते हुए कहा कि इससे बेहतर श्रद्धांजली नहीं हो सकता। रक्तदान लोगों को जोड़ने का सबसे मजबूत माध्यम है। उदाघाटन समारोह में जेमीपोल की पदाधिकारी सुश्री संतोषी, टाटा कन्सल्टेन्सी इंजीनियर्स के अभीजीत भट्टाचार्य मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का आभार करते हुए कहा कि आज हमारे शहर का उत्सव है और हम सभी महान जमशेदजी टाटा के प्रति अपनी श्रद्धांजली रक्तदान के माध्यम से दे रहे हैं। आज 112 युवाओं ने रक्तदान कर जमशेदजी टाटा को उनके 184वीं जयंती पर नमन किया। टाटा समुह के संस्थापक जे.एन. टाटा की जयंती पर चार दिवसीय मानव सेवा कार्यक्रम के तहत 4 मार्च से 6 मार्च तक नेत्र ज्योति यज्ञ के रूप में दूसरा आयोजन बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 4 मार्च से नेत्र रोगियों के आंखों की जांच के साथ शुरु होगा, जिसमें मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया जायेगा। 5 मार्च को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण होगा तथा 6 मार्च को आंखों की पट्टी खोलकर इन मरीजों को आवश्यक दवा और चश्मा तथा आंखों की नयी रौशनी के साथ विदा किया जायेगा।