झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राशन दुकानों में नकली तेल, बिस्कुट और कई तरह के नाजायज समान बिकते हैं जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाने का काम करती है, सरकार द्वारा प्रतिबंधित गुटखा ,खैनी,सिगरेट बिक्री की जा रही है जिला प्रशासन समय पर जांच कर ग़रीबों को लुटाने से बचाया जा सके

सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां जिले में कुछ लाभूक जो जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन उठाते हैं,उनका कहना है कि जन वितरण की दुकान में केरोसिन तेल का दाम ज्यादा लिया जाता है और नापी भी कम दिया जाता है कार्डधारीयों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर ऊ जांच होगी तो पता चल जाएगा वास्तव में ऐसा ही होता है वैसे जनवितरण प्रणाली दुकानदारों पर उपायुक्त सरायकेला खरसावां के द्वारा करवाई होनी चाहिए,इस मामले को लेकर झारखण्ड वाणी संवाददाता की टीम जांच कर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के मामले का पर्दाफाश कर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों का घपला जिला प्रशासन के समक्ष उजागर करेगी जबकि जनवितरण प्रणाली दुकान में गरीब लोगों को राशन मिलता है और गरीबों का राशन काटना और निर्धारित मूल्य से ज्यादा रकम वसूली करना और राशन का काला बाजारी करना गैर कानूनी है वैसे दुकानदारों पर जिला प्रशासन जांच कर दोषी पाए जाने पर दुकान को निलंबित कर दिया जाना चाहिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि जनवितरण प्रणाली की दुकानों में केरोसिन तेल का दाम कार्डधारी से ज्यादा वसूला जाता है और नापी भी कम दिया जाता है और उन सभी बचे सामानों का तस्करी किया जाता है इसके लिए उपायुक्त सरायकेला खरसावां और एसडीओ सरायकेला खरसावां को विभिन्न संगठनों के द्वारा बार बार अवगत कराया गया है विशवस्त सूत्रों के अनुसार राशन दुकानों में नकली तेल, बिस्कुट और कई तरह के नाजायज समान बिकते हैं जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाने का काम करती है, सरकार द्वारा प्रतिबंधित गुटखा ,खैनी,सिगरेट बिक्री की जा रही है जिला प्रशासन समय पर जांच कर ग़रीबों को लुटाने से बचाया जा सके

विशेष संवाददाता-जगन्नाथ मिश्र