झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के पहले दिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के सरकारी स्कूलों में योग शिक्षक की नियुक्ति की मांग की

राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के पहले दिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के सरकारी स्कूलों में योग शिक्षक की नियुक्ति की मांग की

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ द्वारा आयोजित दो दिवसीय (14-15 जुलाई) राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में हिस्सा लेने उत्तराखंड पहुंचे हैं, इस अवसर पर देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं
इस शिविर में मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजनाओं को मजबूती से रखा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के पहले दिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के सरकारी स्कूलों में योग शिक्षक की नियुक्ति की मांग की, उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकारी स्कूलों में योग चिकित्सक की नियुक्ति हो जाए तो हम आम जीवन में मेडिकल पर खर्च होने वाले अनुमादित 30% खर्च को रोक सकते है, योग से शरीर निरोग रहेगा और मन और सेहत भी स्थिर रहेगा जिससे बीमारियों से मुक्ति मिलेगी, उन्होंने वर्तमान में योग शिक्षक को मिलने वाले राशि को बढ़ाने का आग्रह भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से किया
साथ ही सीसीयू अस्पताल यूनिट के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के अनुसार जमीन की बाध्यता कम करने का आग्रह भी बैठक में किया