झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची शहर में आज से लागू रहेगा धारा 144, पांच से अधिक लोगों का एक जगह जमा होना, रोड पर निकलने या चलने पर रहेगी पाबंदी

आज विभिन्न पंचायतों में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया इस दौरान झाटिझरना पंचायत -पीएचसी झाटिझरना भमराडीह.
जोडि़सा पंचायत पंचायत भवन जोडि़सा
कालचिती पंचायत पंचायत भवन, कालचीति
बाघुडि़या पंचायत पंचायत भवन बाघुड़िया
बनकाटी पंचायत पंचायत भवन बनकाटी
में वैक्सीन दिया गया
कुल पांच पंचायतों के पांच चयनित स्थल पर आज प्रखंड अंतर्गत वैक्सीनेशन किया जा रहा है इस दौरान सभी पंचायतों के पंचायत सचिव मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधकारी केशब प्रसाद को नोडल पदाधकारी प्रतिनियुक्त किया गया है इस दौरान वैक्सीनेशन साइड पर मेडिकल ऑफिसर, वेरीफायर, क्राउड मैनेजमेंट टीम ,सुपरवाइजर ,मोबिलाइजर द्वारा सुचारू रूप से अपने कार्यों का संपादन किया जा रहा है
प्रखंड अंतर्गत 635 लोगो को वैक्सिनेशन दिया गया प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव ,अंचलाधिकारी घाटशिला राजीव कुमार द्वारा सभी वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण किया गया है।

*========================
*=======================

भारत सरकार/राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनांक 01 अप्रैल 2021 से कोविड 19 टीकाकरण में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है । टीकाकरण को लेकर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल द्वारा जानकारी दी गई कि लाभार्थियों के लिए किसी भी प्रकार के को-मोर्बिड प्रमाण की आवश्यकता नहीं है । टीकाकरण हेतु शहरी क्षेत्र में ग्यारह स्थाई टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं जिसकी विवरणी निम्नवत है-
*=============================*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक के निर्देशानुसार फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्यरत 80 सफाईकर्मियों ने सेकंड डोज का वैक्सीनेशन लगवाया। मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर के गांधी स्कूल में कैंप आयोजित कर वैक्सीनेशन दिलवाया दिया। सभी सफाई कर्मियों को स्कूल के दूसरे रूम में वैक्सीन लगाने के पश्चात ऑब्जरवेशन कक्ष में बैठाया गया,कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन अति आवश्यक है।
*=======================
भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 59,118 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,18,46,652 हुई। 257 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,949 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,066 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,64,637 है। देश में कुल 5,55,04,440 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

*रांची शहर में आज से लागू रहेगा धारा 144, पांच से अधिक लोगों का एक जगह जमा होना, रोड पर निकलने या चलने पर रहेगी पाबंदी*

*कीताडीह-खासमहल के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले में तीन पंचायत प्रतिनिधियों को जेल भेजे जाने को लेकर जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि बागबेड़ा पंचायत भवन में ग्राम प्रधान चुनका मार्डी के अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख रविंद्रनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य किशोर यादव उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से तीन पंचायत प्रतिनिधि को आनन-फानन में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के विरोध में विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई गई। जिसमें उपस्थित मुखियागण, पंचायत समिति सदस्यगण एवं ग्राम प्रधान ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जमशेदपुर प्रखंड के समस्त पंचायत प्रतिनिधि 27 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध प्रकट करते हुए जनहित में कार्य करेंगे। अगर 10 अप्रैल तक पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि 27 मार्च को सुबह 11:00 बजे करनडीह स्थित प्रखंड अंचल कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम से अंचल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच एवं पंचायत प्रतिनिधियों की रिहाई की मांग करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिमा मुंडा, मायावती टूडू, जमुना हाॅसदा, बहामुनी हेंब्रम, लक्ष्मी सोय, सुनीता नाग, बसंती गुप्ता, सविता मुर्मू, अनीमा मींज,नागी बाईपाई, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, साकरो, आशा देवी, धर्मेंद्र चौहान, संजय मणि त्रिपाठी, राजू बेसरा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, बुधराम टोप्पो उपस्थित थे।*

*लॉकडाउन के एक वर्ष राज्य सरकार ने संकल्प, संयम, जिम्मेदारी और जनभागीदारी से विपदा का सामना किया। लेकिन खतरा अभी टला नहीं। हमारी जागरूकता ही बचाव है।*
============
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय परिसर में दस एएनएम (कोरोना वारियर्स) के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा यूएनडीपी के संयुक्त प्रयास से आज यह कार्य किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सीएसआर फंड के तहत हेल्थ वर्कर्स के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वितरण किया जाना एक सराहनीय कदम है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर फंड के तहत नामकुम प्रखंड के तेरह गांव में एजुकेशन, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। साथ ही नामकुम प्रखंड के तेरह गांव में जोहार चिकित्सालय मोबाईल मेडिकल यूनिट की सुविधा आम लोगों को दी जा रही है। इसके तहत डॉक्टर और नर्स की टीम द्वारा नि:शुल्क आम लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड के तहत आज नामकुम प्रखंड के नौ एएनएम तथा रांची सदर की एक एएनएम कुल दस एएनएम को मुख्यमंत्री के कर कमलों से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान किया गया मौके पर रांची के उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त रांची अनन्य मित्तल, रांची एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा, यूएनडीपी के परियोजना पदाधिकारी संदीप साहू एवं उत्तम कुमार उपस्थित थे।*
============

*झारखंड पुलिस के लिए गौरव के पल दो जिलों के एसपी को बड़ा सम्मान पचास लोकप्रिय पुलिस कप्तानों में शामिल हुए बोकारो के एसपी चंदन झा और एसपी लोहरदगा प्रियंका मीणा फेम इंडिया ने जारी की देश के पचास पॉपुलर एसपी के लिस्ट.*
==================
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त देशवासियों को रहमतों और इबादत की रात शब-ए-बारात की शुभकामनाएं दी है।
===================

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले चौबीस घंटों में भारत में कोविड- 19 के 62,714 मामले सामने आए। 28,739 लोग डिस्चार्ज हुए और 312 लोगों की मृत्यु हुई। कुल मामले: 1,19,71,624
कुल डिस्चार्ज: 1,13,23,762
सक्रिय मामले: 4,86,310
कुल मृत्यु: 1,61,552
कुल टीकाकरण: 6,02,69,782

*बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 सी संत जेवियर स्कूल के पीछे जंगल में शनिवार को एक युवक की लाश अधजली अवस्था में मिली। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। साथ ही पास पड़े एक पत्थर पर खून के निशान दिखे हैं। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। शव के पास ही ताश के पत्ते, शराब की बोतल भी बरामद की गई है।
युवक की फिलहाल पहचान नहीं की जा सकी है। सुबह लोगों ने जब युवक का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि युवक के गर्दन पर कटे का निशान मिला है। साथ ही सिर पर पत्थर से वार करने का भी संदेह है। शव की पहचान नहीं हो, इस वजह से आरोपियों ने उसे जलाने की भी कोशिश की है*

*रांची से मिले 187 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 340 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 122621 पॉजिटिव केस, 1636 सक्रिय मामले, 119878 ठीक, 1107 मौतें हुई*

*सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में छापामारी कर एक अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। मौके पर जावा महुआ को नष्ट किया गया एवं बना हुआ महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। साथ ही अवैध चुलाईकर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। छापामारी में जावा महुआ-7000 कि०ग्रा० और महुआ शराब- 200 लीटर करीब जब्त किया गया*