झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची में हथियार रैकेट का खुलासा, पिस्टल के साथ एक सप्लायर गिरफ्तार

रांची में हथियार रैकेट का खुलासा, पिस्टल के साथ एक सप्लायर गिरफ्तार

रांची के अरगोड़ा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है. गिरफ्तार हथियार सप्लायर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
रांची: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी, छिनतई, डकैती जैसी घटनाओं को अपराधी हथियार के बल पर अंजाम देते रहते हैं. इन अपराधियों को हथियार मुहैया कराने के लिए रांची में एक रैकेट भी काम कर रहा है. जिसका खुलासा रविवार को हुआ. दरअसल पुलिस को अरगोड़ा इलाके में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां से पुलिस ने अरशद आलम नाम के एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई है. अरशद पर रांची के अपराधियों को हथियार मुहैया कराने का आरोप लगा है.
अरगोड़ा से गिरफ्तार अपराधी अरशद पर रांची के अपराधियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक अरशद पिछले कई दिनों से इस आर्म्स डिलीवरी के धंधे में लिप्त था और कई अपराधियों को हथियार पहुंचा रहा था. इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर इस अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में अरशद के घर में तकिए के नीचे छिपाकर रखे गए पिस्टल को बरामद कर लिया.
अरगोड़ा थाना प्रभारी के मुताबिक अरशद की गिरफ्तारी के बाद पूरे रैकेट की पड़ताल की जा रही है. अरशद को कौन हथियार देता था और अब तक किन-किन लोगों को हथियार की सप्लाई की गई है. उसकी भी पड़ताल की जाएगी. थाना प्रभारी के अनुसार अरशद ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है जिससे रांची में अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा.