झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड की दीपिका ने विश्व तिरंदाजी में रचा इतिहास, अब टोक्योओलंपिक में गोल्ड पर साधेंगी निशाना

झारखंड की दीपिका ने विश्व तिरंदाजी में रचा इतिहास, अब टोक्योओलंपिक में गोल्ड पर साधेंगी निशाना

सताइस जून 2021 का दिन भारतीय तीरंदाजी के लिए स्वर्णिम दिन रहा. झारखंड की होनहार तीरंदाज बेटियों दीपिका कुमारी ने विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत का डंका बजाकर इतिहास रच दिया. फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता, उसके बाद दीपिका ने एकल प्रतिस्पर्धा में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा गोल्ड मेडल भी अपना नाम कर लिया है.
रांची: दीपिका कुमारी ने भारतीय तीरंदाजी के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में पहले तो दीपिका कुमारी, कमोलिका बारी और अंकिता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का डंका बजा दिया. इसके बाद एकल प्रतिस्पर्धा में भी दीपिका ने स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिए.
विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में रविवार का दिन झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी का रहा, दीपिका ने एक दिन में तीन स्वर्ण पदक जीतकर पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है. सबसे पहले दीपिका ने पेरिस में चल रहे विश्व कप तीरंदाजी के रिकर्व मुकाबले में झारखंड की ही दो बेटी कोमालिका बारी और अंकिता भगत के साथ स्वर्ण पदक जीता. फिर कुछ देर बाद दीपिका ने मिक्सड डबल रिकर्व प्रतियोगिता में पति अतनु दास के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक और स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया. इसके बाद देश की खुशियां उस समय तीन गुनी हो गई जब दीपिका ने एकल प्रतिस्पर्धा में भी स्वर्ण पदक अपनी झोली में कर लिया.
केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दीपिका को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने दीपिका की बचपन की एक पुरानी तस्वीर को भी जारी किया. उन्होंने कहा आज का दिन भारतीय तीरंदाजों के लिए स्वर्णिम दिन है.
दरअसल दीपिका की सफलता के पीछे अर्जुन मुंडा का ही हाथ माना जाता है. तीरंदाज दीपिका भी अर्जुन मुंडा को पिता का दर्जा देती हैं. वह कहती हैं अगर अर्जुन मुंडा उनके जीवन में नहीं रहते तो वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाती. यह सच है की संघर्ष के दिनों में अर्जुन मुंडा ने जिस तरह दीपिका की मदद की उसका उदाहरण कम ही मिलता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री की सानिध्य का ही असर है कि दीपिका पूरे भारत का गौरव बन गई है.
आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में दीपिका और प्रवीण यादव जैसे तीरंदाजो के संघर्ष का जिक्र कर रहे थे. उस समय दीपिका स्वर्ण पदक पर निशाना साध रही थी. अर्जुन मुंडा ने भी उम्मीद जताई है कि टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन होगा. खासकर झारखंड के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे.

*पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा छह अपराधी हुए गिरफ्तार

हजारीबाग और कोडरमा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें बारह आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है. इस कार्रवाई में आधा दर्जन गाड़ी भी बरामद की गई है.
हजारीबाग: हजारीबाग और कोडरमा पुलिस के संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के बारह सदस्य की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें छह चौपारण थाना अंतर्गत और छह जयनगर थाना अंतर्गत गिरफ्तार किये गए है. दरअसल छापेमारी के दौरान एक लूटा गया पिकअप भी बरामद किया गया और अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ करने के दौरान दूसरा एक और गाड़ी भी बरामद किया गया. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान अपराधियों ने अपने गिरोह के प्रत्येक सदस्य की जानकारी दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया है.
चोरी और लूटे गए गाड़ियों को कोडरमा निवासी राकेश कुमार पांडे को दिया जाता था. जो गाड़ियों को ठिकाने लगाता था. अब पुलिस इस पूरे मामले में लिप्त दूसरे लोगों की भी खोज कर रही है. साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने और कितने गाड़ियां चोरी या फिर लूटे थे. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ा गिरोह है. जो चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जैसे- जैसे इन सदस्यों से पूछताछ की जाएगी वैसे- वैसे और आगे गिरोह के बारे में खुलासा किया जाएगा.
पुलिस ने कई गाड़ियों को बरामद किया है जिसमें चार पिकअप वाहन है, एक वैगनार और एक स्कॉर्पियो शामिल है. गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस ने सबसे अधिक पिकअप वैन जब्त किया है. अर्थात अपराधी पिकअप वैन लूटने की अधिक घटना को अंजाम देते थे.