झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची के जमीन कारोबारी शेखर पर पार्टनर ने ही चलवायी थी गोली

रांची के जमीन कारोबारी शेखर पर पार्टनर ने ही चलवायी थी गोली

बिट्टू को दी गयी थी सुपारी, हथियार और गोली के साथ रांची के रहने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते एसएसपी प्रभात कुमार और ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत.

जमशेदपुर-: रांची के जमीन कारोबारी शेखर महतो पर 26 सितंबर को धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में उसके पार्टनर मो. सद्दान हुसैन ने ही गोली चलवायी थी. इसके लिये रांची के सुखदेवनगर रोड नंबर चार के रहने वाले बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह को सुपारी दी गयी थी. मामले में रांची के ही पांच आरोपियों को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने आज पुलिस ऑफिस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया. उन्होंने कहा कि मामले में अगर और भी आरोपी होंगे तो उन्हें भी जांच के बाद गिरफ्तार किया जायेगा.
रांची के किशोरगंज रोड नंबर चार का रहने वाला बिट्टू सिंह, किशोरगंज रोड नंबर छह का प्रकाश चौधरी, किशोरगंज इरगु टोली का मोनू तिवारी, आजादनगर के न्यू आनंदनगर का हेमंत कुमार पांडेय और सदर थाना बड़गाई प्रथम मार्ग स्कूल रोड का रहने वाला मो. सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि मो. सद्दाम का शेखर महतो से जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. पूछताछ में बिट्टू ने पुलिस को बताया कि सद्दाम ने ही शेखर को मारने के लिये सुपारी दी थी. इस बात को सद्दाम ने भी स्वीकार किया है.
पुलिस का कहना है कि बिट्टू एक शातिर अपराधकर्मी है. उसके खिलाफ रांची, कोलकाता, चाईबासा और बोकारो थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी प्रकाश चौधरी के बारे में पुलिस का कहना है कि उस पर रांची में बैंक डकैती और फायरिंग से संबंधित कई मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है. एसएसपी का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर भी पुलिस ले सकती है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, नाइन एमएम का एक ऑटोमेटिक पिस्टल,नाइन एमएम के ऑटोमेटिक पिस्टल का एक मैंगजीन, नाइन एमएम का दो जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है
घटना 26 सितंबर 2022 को घटी थी. घटना के दिन पार्टनर सद्दाम ने ही फोन कर शेखर महतो को धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 18 से मौदाशोली जाने वाली सड़क पर बुलाया था. शेखर के पहुंचते ही जमीन कारोबारी की गाड़ी पर फायरिंग की गयी थी. फायरिंग में शेखर महतो तो बच गये थे, लेकिन उनके सहकर्मी देवाशीष मुखर्जी और चालक गंगा प्रसाद को गोली लगी थी. दोनों घायल हो गये थे, जिन्हें इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया था