झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो थाना प्रभारी रंजन कुमार को पच्चीस हजार रुपए घूस लेते एसीबी के द्वारा पकड़े जाने पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मां काली के आशीर्वाद से उन्होंने मर्द का कार्य किए हैं। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम पड़ेगी

मानगो थाना प्रभारी रंजन कुमार को पच्चीस हजार रुपए घूस लेते एसीबी के द्वारा पकड़े जाने पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मां काली के आशीर्वाद से उन्होंने मर्द का कार्य किए हैं। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम पड़ेगी। घूस लेते पकड़े जाने पर अब कोई भी पुलिस प्रशासन रिश्वत लेने के पहले लाख बार सोचेंगे और रिश्वतखोरी पर कुछ हद तक अंकुश लग सकेगा।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि इन दिनों पुलिस प्रशासन बेलगाम होकर नंगा नाच कर रहे थे। आम लोगों के द्वारा कभी चेकिंग के नाम पर तो कभी थाना में कोई मामला आ जाने पर मनमानी पैसा की वसूली कर रहे थे। मगर अब परिवर्तन की लहर आ गई है। कांग्रेसी नेता बलदेव सिंह द्वारा मानगो थाना प्रभारी को रिश्वतखोरी में पकड़वा कर एक नया अध्याय शुरू किए हैं। इससे लोगों को एक सबक सीखने की जरूरत है। इस तरीका का थाना प्रभारी द्वारा कार्य किए जाने पर एसीबी के द्वारा पकड़वा कर भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने की जरूरत है। ताकि कोई भी पुलिस प्रशासन एवं थाना प्रभारी इस तरीका का घटना की पुनरावृत्ति नहीं कर सके।