झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची के बीहड़ में पनाह लेने की कोशिश में नक्सली, पुलिस चौकस

रांची के बीहड़ में पनाह लेने की कोशिश में नक्सली, पुलिस चौकस

रांची में उग्रवादी संगठनों की सक्रियता को लेकर पुलिस चौकस नजर आ रही है. रांची कोयला और जंगली क्षेत्रों में टीपीसी और पीएलएफआई द्वारा घुसपैठ करने की लगातार  कोशिश की जा रही है. इसको लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान से उनके मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
रांचीः झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जोरदार तरीके से चल रहा है, इस पुलिसिया अभियान से घबराए नक्सली अब रांची के आसपास के बीहड़ों में ठिकाना तलाश रहे हैं. बुंडू, तमाड़ और दशम इलाके में कुख्यात अमित मुंडा दाखिल होने की कोशिश कर रहा है. वहीं रांची के कोयला क्षेत्र में टीपीसी और पीएलएफआई दोनों ही घुसपैठ कर रहे हैं. नक्सलियों की इस योजना के बाद रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है.
पन्द्रह लाख के इनामी नक्सली अमित मुंडा के बारे में यह जानकारी मिली है कि वह वापस संगठन में शामिल हो गया है. कुछ दिन पहले यह जानकारी सामने आई थी कि अमित मुंडा ने झारखंड पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए हैं. अब जो जानकारी मिल रही है कि वह दोबारा अपने संगठन के साथ सक्रिय हो चुका है, इस बार वह अपने दस्ते के साथ ट्राई जंक्शन से निकलकर रांची की सीमा में घुसने की फिराक में है. अमित मुंडा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने रांची पुलिस को अलर्ट भी किया है, जिसके बाद ट्राई जंक्शन से सटे राजधानी रांची के बीहड़ में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
रांची के कोयला क्षेत्र माने जाने वाले खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मैक्लुस्कीगंज और ठाकुरगांव थाना क्षेत्रों में पिछले एक महीने से टीपीसी और पीएलएफआई उग्रवादियों की सक्रियता ज्यादा हो गई है. दोनों संगठनों के द्वारा लगातार इलाके में कारोबारियों से लेवी की डिमांड की जा रही है. हालांकि इस इलाके में लगातार हुए चार एनकाउंटर के बाद कुछ हद तक दोनों संगठनों के सक्रियता पर पुलिस ने ब्रेक लगा दिया है.
सुरक्षा एजेंसी के द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रही है. एक तरफ कोयला क्षेत्र में पिछले 10 दिन के भीतर ही उग्रवादियों के साथ 4 बार पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है. रांची पुलिस और कोबरा के जवान एक साथ मिलकर कोयला क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं, जिसकी वजह से घुसपैठ करने वाले नक्सलियों के बीच खलबली मची हुई है
पिछले 10 दिनों के भीतर रांची पुलिस ने राजधानी में पीएलएफआई एरिया कमांडर विशाल को एनकाउंटर में मार गिराया, वहीं 10 लाख के इनामी नक्सली तिलकेश्वर गोप को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. वर्तमान समय में भी कोयला क्षेत्र में लगातार रांची पुलिस और कोबरा का अभियान जारी है. इस अभियान के दौरान पिछले मात्र 4 दिन में रांची पुलिस के द्वारा नक्सलियों के 1 हजार जिंदा कारतूस, 12 वॉकी टॉकी के साथ-साथ पांच उम्दा हथियार भी जब्त किया जा चुका है.
रांची में उग्रवादी संगठनों की सक्रियता के बीच रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है. यही वजह है कि राजधानी में लगातार उग्रवादियों के साथ इनकाउंटर भी हो रहा है. रांची एसएसपी ने बताया कि हर हाल में नक्सलियों की सप्लाई चेन को ध्वस्त करना है, उनके हथियार के नेटवर्क को भी पुलिस खंगाल रही है ताकि उस पर भी गहरा चोट किया जा सके. इस अभियान से एक बात तो तय है कि जब तक इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता है, यह अभियान लगातार जारी रहेगा.