झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई एनडीए की परीक्षा कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई एनडीए की परीक्षा कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

कोरोना महामारी के बीच रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का बखूबी पालन किया जा रहा है. वहीं परीक्षा केंद्र पर कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए आइसोलेशन रूम भी तैयार किया गया है.
रांचीः एक तरफ जहां देश के विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ झारखंड में भी परीक्षा स्थगित हो रही है. वहीं इस कोरोना काल के बीच आज यूपीएससी की ओर से एनडीए की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. रांची के 22 परीक्षा केंद्रों में लगभग नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दसवीं बारहवीं की विभिन्न राज्य बोर्ड के आलावा केंद्रीय बोर्ड की ओर से भी परीक्षाएं स्थगित और रद्द की जा रही है. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप और भयावह स्थिति के बावजूद देश भर में रविवार को यूपीएससी की ओर से एनडीए की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. चार सौ पदों के लिए यह परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में ऑफलाइन यानी पेन पेपर मोड से हो रही है. इसके तहत भारतीय थल सेना वायु सेना और नौसेना में ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाती है. एनडीए की परीक्षा देश के विभिन्न राज्यों, शहरों के साथ-साथ झारखंड की राजधानी रांची में भी आयोजित की जा रही है. रांची में इस परीक्षा के लिए कुल 22 सेंटर बनाए गए है. जहां लगभग नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं.
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2 से 4:30 तक दूसरी पाली आयोजित हो रही है. हालांकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में एंट्री के लिए नौ बजे का समय निर्धारित किया गया है. एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को एक-एक कर परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी गई. इसी तरह दूसरी पाली में एक बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री का समय निर्धारित किया गया है.
कोरोना गाइडलाइन के तहत हो रही परीक्षा जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि यह परीक्षा पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन के तहत आयोजित की जा रही है. सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत विद्यार्थियों को केंद्रों में बैठाया गया है.
सभी केंद्रों में आइसोलेशन परीक्षा रूम परीक्षा केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सभी सेंटर में आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है. सेंटर पर किसी निरीक्षक को लगे कि किसी छात्र की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें कोई परेशानी है तो संक्रमण की आशंका को देखते हुए आइसोलेशन कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलवाया जाएगा. यूपीएससी ने सभी सेंटरों पर मास्क,सेनेटाइजर, ग्लब्स समेत एक पीपीई कीट भी उपलब्ध कराया है. जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन परीक्षा केंद्रों में पूरी सुरक्षा के साथ इस परीक्षा को संपन्न कराया कराया जाए. इसकी पूरी व्यवस्था है.सभी सेंटरों को जिला प्रशासन और नजदीकी थाना के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश है.अगर परीक्षा केंद्रों में एंबुलेंस की जरूरत होगी तो वह सबसे पहले स्थानीय थाना और प्रशासन को सूचित करेगी.
परीक्षा केंद्रों के बाहर की व्यवस्था परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी सुबह 8 बजे से ही जुटने शुरू हो गए थे. परीक्षा केंद्रों के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश कराने से पहले उनका हाथ सेनेटाइज किया जा रहा था. प्रॉपर मास्क पहना है कि नहीं इसे संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से देखा गया. इसके साथ ही उनका टेंपरेचर देखकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.
दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में पेपर वन में गणित का 120 प्रश्न 300 अंकों का होंगा. पेपर टू में 150 प्रश्न अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस के होंगे. इसके लिए 600 अंक निर्धारित है. गणित में नेगेटिव मार्किंग 0.83 और अंग्रेजी के साथ-साथ जनरल अवेयरनेस में 1.33 निर्धारित है.
इससे पहले एनडीए 2021 परीक्षा को यूपीएससी अभ्यर्थियों की ओर से स्थगित करने की मांग की जा रही थी. हालांकि यूपीएससी की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं किया गया था और नहीं ही कोई अधिकारिक बयान ही दिया गया था. अंततः रविवार को देश के विभिन्न शहरों में यह परीक्षा कोरोना महामारी के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही है.