झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रामगढ़ के होटल शिवम इन में संपन्न लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अधिवेशन में उद्योग की उन्नति को राष्ट्र की प्रगति से जोड़ने का संदेश प्रस्फुटित हुआ

रामगढ़ के होटल शिवम् इन में संपन्न लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अधिवेशन में उद्योग की उन्नति को राष्ट्र की प्रगति से जोड़ने का संदेश प्रस्फुटित हुआ । दो सत्रों में सफलता से संपन्न इस अधिवेशन में राष्ट्र-हित को सर्वोपरि रखते हुए उद्योग हित और संगठन को सशक्त करने की दिशा तय हुई । प्रांतीय अधिवेशन के प्रथम पाली में बीते सत्र के आय ब्योरे के साथ संगठन द्वारा प्रदेश व रामगढ़ ज़िले में किए गये उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला गया । प्रदेश भर में किए गये कार्यों को प्रदेश के महामंत्री विजय छापरिया व रामगढ़ ज़िले के कार्यों का उल्लेख सचिव अनिल गोयल ने किया दूसरी पाली में प्रदेश व ज़िला इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष -सह- पूर्व और पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रभारी ओम प्रकाश मित्तल ने किया ।साथ हीं प्रदेश के ज़िला इकाइयों के पदाधिकारियों व सदस्यों का परिचय का संचालन किया । श्री मित्तल ने लघु उद्योग भारती देश के छोटे उद्योगों के हितों और उनके संरक्षण के लिए सदैव प्रयत्नशील है । उद्योगों की उन्नति से हीं भारत का वैभव लौटाया जा सकता है । इसीलिए पूरे देश में संगठन का तेज़ी से विस्तार हो रहा है । इस क्रम में श्री मित्तल ने ज़िला इकाइयों को अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दिया । प्रांतीय प्रभारी इंद्र अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योग भारती हीं देश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो उद्यमियों व मज़दूरों के बीच सेतु का काम करता है । यह संगठन मज़दूरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करता है यह एक ऐसा मंत्र है जो प्रबंधन के विकास के रास्ते से मज़दूरों के ख़ुशियों के दरवाज़े खोलते हैं अधिवेशन की शुरुआत अतिथियों ने मां भारती और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया
श्री मित्तल ने कहा कि पूरे प्रदेश में उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान में हमारा संगठन अहम भूमिका निभाकर उद्योगों के विकास का दम हीं भारत को एक नई वैश्विक शक्ति हम देश का पुराना वैभव लौटा सकते हैं प्रांतीय प्रभारी इंद्र अग्रवाल ने संगठन मंत्र का उच्चारण कर राष्ट्र भक्ति की बयार बहाई । श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकते हैं । नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय छापरिया ने रामगढ़ ज़िला इकाई के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । श्री छापरिया ने नवगठित ज़िला इकाईयों की ताक़त पर हीं प्रदेश में विकास की अविरल धारा बहेगी । श्री छापरिया ने कहा पूरे देश में लघु उद्योग भारती का विस्तार और लोगों में विश्वास बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है । प्रदेश के नव निर्वाचित महामंत्री विजय मेवाड़ ने कहा प्रदेश स्तर पर मिली इस नई ज़िम्मेदारी का राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मिलने वाले निर्देश व प्रदेश के सभी साथियों के सहयोग से पूरी तन्मयता से निभायेंगे दी गई इस ज़िम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी के प्रति आभार जताया । श्री मेवाड़ ने कहा , फ़िलहाल रामगढ़ पूरे प्रदेश में एक मज़बूत और ज़िम्मेदार संगठन के रूप में स्थापित हो चुका है । प्रदेश के उपाध्यक्ष के तौर पर प्रवीण झा रामगढ़ , ललित केडिया राँची , विनोद अग्रवाल राँची , चतुर्भुज केडिया जमशेदपुर बनाये गयें
प्रदेश के ज़िला इकाइयों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को अंग वस्त्र और श्री फल देकर सम्मानित किया गया । ज़िले के चुने गये निर्वाचित पदाधिकारियों में दुमका के अध्यक्ष माणिक बागड़ी मंत्री मनोज सिंघानिया , धनबाद के अध्यक्ष अनिल गुप्ता , मंत्री राणा रवि सिंह , बोकारो के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय मंत्री अभय रंजन श्रीवास्तव , पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष अमलेश झा मंत्री राजेश्वर जयसवाल , सरायकेला के अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल व मंत्री सपन मजूमदार राँची के अध्यक्ष सुनील गुप्ता मंत्री सत्यप्रकाश पांडेय , कोकर के अध्यक्ष रतन अग्रवाल मंत्री विकास विजयवर्गीय , तुपुदाना के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद मंत्री निशांत प्रकाश ,नामकूम टाटासिलवे के संयोजक मधु अग्रवाल , रामगढ़ के अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल सचिव अखिलेश्वर सिंह हुए । रामगढ़ में बने नये सदस्यों में डॉक्टर दिनेश कुमार , तनिष्क शोरूम के निदेशक आदित्य साहू , विनोद साव , नंदकिशोर प्रसाद , मनोज कुमार मंडल , इनलाइटमेंट इंस्टिट्यूट की श्रीमती हरमीत कौर , रोहित पंसारी , जन्मजय प्रताप सिंह , रुपेश गुप्ता ,पंकज मिश्रा , सुरेश गणक , राजेश अग्रवाला , विकास अग्रवाल , रामप्रवेश गुप्ता , जितेंद्र अग्रवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया अतिथियों का स्वागत संबोधन विजय मेवाड़ ने किया । अधिवेशन के उत्कृष्ट प्रबंध के लिए रामगढ़ ज़िला इकाई की उत्कण्ठ प्रशंसा की गई । अधिवेशन को सफल बनाने में डॉक्टर शरद जैन , सचिन अग्रवाल , राजेश अग्रवाला , डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल , सूरज अग्रवाल मनमोहन सिंह लांबा , उमेश राजगढ़िया , मनोज मंडल , रवि चौधरी , रोहित पंसारी , रामप्रवेश गुप्ता , नरेंद्र सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान था । अधिवेशन में राँची , टाटा बोकारो , दुमका , धनबाद , बरही व रामगढ़ आदि ज़िले से आये ओम प्रकाश अग्रवाल , ललित केडिया , प्रकाश हेतामसरिया , अजय दधीचि , अखिलेश्वर नारायण राय , रामचंद्र प्रसाद , ज्ञान जयसवाल , संजय शर्मा , डॉक्टर मीना सिंह , आशा सिन्हा , नीतू सिंह , गोविंद मेवाड़ , जितेंद्र प्रसाद डब्लू , गुरुद्वारा प्रधान परमजीत कालरा , हरमीत कौर , योगेन्द्र तुलस्यान , राणा रवि सिंह ,भाजपा रामगढ़ ज़िला अध्यक्ष प्रवीण मेहता , रणजीत सिन्हा , छोटन सिंह आदि सैंकड़ों की संख्या में पूरे प्रदेश के उद्यमी शामिल थे ।