झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रामा सिंह का राजद में जाना तय, नाराज रघुवंश प्रसाद सिंह जेडीयू या कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिसायी उठापटक जारी है. मुख्य विपक्षी दल राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी छोड़ना और उनकी जगह पूर्व सांसद रामा सिंह का राजद में शामिल होना तय हो गया है. पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा है कि अब रघुवंश प्रसाद सिंह के दिन लद गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी की जागीर नहीं. उन्होंने 29 अगस्त को राजद में शामिल होने की घोषण की है. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का राजद में किया योगदान है मुझे भी पूरी जानकारी नहीं है. पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं चलती है.

रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद में रह कर कभी उन्होंने रामविलास पासवान का विरोध किया तो कभी नीतीश कुमार का. मुझसे चुनाव लड़े हार गए हैं.अब रघुवंश प्रसाद को नीतीश कुमार अच्छे लग रहे हैं. रामा सिंह ने कहा कि उनकी नाराज़गी मुझसे क्यों है मुझे नहीं पता लेकिन वे मुझसे कभी आगे नहीं निकल पाए. लगता है इसी बात की नाराज़गी है. रघुवंश प्रसाद कितना फ़ायदा राजद को दिला पाएंगे पता नहीं. वे पार्टी में क्या करेंगे जानकारी नहीं. लेकिन मुझे राजद से हरी झंडी मिल गई है. पूर्व सांसद ने आगे कहा कि मेरी बात राजद के बड़े नेताओ से हो चुकी है. 29 अगस्त को राजद में मैं शामिल हो रहा हूं.

गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व सांसद रामा सिंह के राजद में शामिल होने को लेकर विरोध करते रहे हैं. इनके विरोध की वजह से ही उनका राजद में शामिल होना टल गया था ,.लेकिन इस बार फिर से रामा सिंह ने घोषणा कर दिया है कि वे 29 अगस्त को राजद में शामिल हो रहे हैं. सोमवार को तेजप्रताप यादव ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर एक बयान दिया था.तेजप्रताप ने कहा था कि राजद समुद्र है. समुद्र में से एक लोटा पानी निकल भी जाय तो कोई फर्क नहीं पड़ता. उक्त बयान से साफ़ जाहिर होता है कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद को छोड़ने का मन बना चुके हैं और वे बहुत जल्द जेडीयू या फिर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.