झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती, सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने किया नमन

भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती पर पूरा विश्व उन्हें याद कर रहा है. इसी कड़ी में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उन्हें नमन किया.

रांची: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उन्हें याद किया.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा- ‘अपना संपूर्ण जीवन गरीबों की सेवा और भलाई में समर्पित करने वाली दया, प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति संत मदर टेरेसा जी की जयंती के अवसर पर शत-शत नमन.
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर कहा- ‘नोबेल शांति पुरस्कार और भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन’.
मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 में हुआ था. मदर टेरेसा 1929 में भारत आईं थी. कुछ समय उन्होंने दार्जलिंग के सेंट टेरेसा स्कूल में टीचिंग की, इसके बाद उसने कोलकाता के स्कूल में पढ़ाने लगीं. उन्होंने 7 अक्तूबर,1950 को मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की. इसमें आज भी असहाय और अनाथ लोगों को सहारा मिलता है. 5 सितंबर 1997 को उन्होंने जीवन त्याग दिया.