झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में स्वर्ण विजेता ‘विधि’ का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया अभिनंदन

प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता विधि रावल को गुरुवार सुबह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं टीएसडीपीएल यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट दिनेश कुमार ने सम्मानित किया। उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही मिठाई ख़िलाकर युवा धावक विधि रावल का उत्साहवर्धन किया। विधि के पिता टीएसडीपीएल के कर्मचारी हैं। अपने सहकर्मी की पुत्री के इस उपलब्धि पर भाजपा नेता को भी गर्व है। उन्होंने विधि को जमशेदपुर का गौरव बताया। विदित हो कि बीते 21 दिसंबर को राँची के होटवार में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विधि रावल ने शिरकत किया और दो प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। विधि रावल ने 12.50 सेकेंड में 100 मीटर और 26.85 सेकेंड में 200 मीटर की दौड़ पूरा करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं टीएसडीपीएल यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट दिनेश कुमार ने जमशेदपुर की नई उड़न परी विधि रावल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन दिया। पूर्व में भी विधि रावल ने राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सों में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। दिनेश कुमार ने बताया कि विधि रावल फरवरी 2021 में गुवाहाटी में होने वाली सब-जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। कहा कि जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश को ‘उड़न परी विधि’ से काफ़ी उम्मीदें है। इसके लिए हर संभव सहयोग का वादा किया। विधि के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान टीएसडीपीएल कंपनी के कर्मचारी श्रीनू राव और कॉन्ट्रैक्टर कर्मचारी जी. श्रीनवास राव विशेष रूप से उपस्थित थे