झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजधानी में होने वाली थी दिनदहाड़े हत्या

राजधानी में होने वाली थी दिनदहाड़े हत्या

रांची पुलिस की सतर्कता की वजह से डोरंडा इलाके में आज एक जमीन कारोबारी की जान बच गई. शूटर्स ने जान से मारने के लिए पिस्टल ताना ही था कि सादे लिबास में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को धर दबोचा.
रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र में अल्ताफ हत्याकांड के बाद एक और हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधी सनसनी फैलाने की कोशिश में लगे हुए थे. डोरंडा जैन मंदिर रोड निवासी जमीन कारोबारी जावेद अनवर उर्फ काना जावेद की जान स्थानीय लोगों और पुलिस की सतर्कता की वजह से बच गई. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक आज शाम जावेद अपने घर के बाहर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. इसी दौरान अपराधी मुन्ना उर्फ बुलेट और शाहबाज उर्फ चोंच उनके पास पहुंचे. कुछ बात करने की बात कहकर उन्हें शूटर्स ले गए. जावेद की हत्या करने के लिए एक शूटर ने कमर से पिस्टल निकालना चाहा, लेकिन जावेद ने दोनों को दबोच लिया
उनके शोर मचाने पर आसपास में मौजूद कुछ अन्य लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें दबोच लिया. यह देखकर अन्य दो शूटर सरफराज उर्फ मुग्गी और चांद मौके पर से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने दोनों शूटरों की तलाशी ले ही रहे थे. तभी सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ. पुलिस को यह खबर मिल गई कि दो शूटर तुलसी चौक की ओर भागे हैं. पुलिस अन्य टीम के साथ दोनों शूटरों की तलाश में जुट गई. तुलसी चौक के पास पुलिस ने घेराबंदी कर मुग्गी और चांद को दबोचा.रांची के डोरंडा इलाके में जावेद से शूटर्स की झड़प
कांड करने की बात कहकर जावेद को मारने की साजिश
जैन मंदिर निवासी जमीन कारोबारी जावेद उर्फ काना जावेद की हत्या करने की पूरी प्लानिंग पहले से ही रची गई थी. बेलदार मोहल्ला निवासी शूटर शाहबाज उर्फ चोंच घर से निकलकर उसी इलाके के एक युवक से मिला, उससे कहा कि भाई अब दो-तीन साल के लिए ससुराल(जेल) जा रहे हैं. एक और कांड करके आते हैं. उस युवक ने आरोपी से पूछा क्या करने जा रहे हैं, तो आरोपी ने उसे मुस्कुराते हुए कहा कि पता चल जाएगा. यह कहते हुए आरोपी शाहबाज बेलदार मोहल्ला से निकलकर जैन मंदिर की ओर पैदल चल गया.सादे लिबास में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान पकड़े गए शूटर अल्ताफ हत्याकांड में भी शामिल थे
गिरफ्तार चारों अपराधी अल्ताफ हत्याकांड में भी शामिल थे. पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी. इसी बीच सूचना मिली कि वे लोग जावेद की हत्या करना चाहते हैं और उसके लिए वे हथियार के साथ घर से निकल चुके हैं, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें सादे लिबास में डोरंडा इलाके में चारों अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार आम लोगों की मदद से सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने चारों अपराधियों को धर दबोचा.