झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज ब्रदर्स चलाएगा नशा मुक्त अभियान

राज ब्रदर्स चलाएगा नशा मुक्त अभियान

आज एनटीटीएफ़ आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर के कैंपस हॉल में राज ब्रदर्स एवं डी फाउंडेशन के द्वारा नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया था । यह एक अभियान के रूप मे पुरे राज्य भर में किया जाएगा और आज इसका शुभारंभ हुआl
सेमिनार में 200 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर तथा टाटा मणिपाल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ ए सी अखौरी, एसडीईओ आशीष पांडे, एनटीटीएफ के प्रिंसिपल प्रीता जॉन, ब्रह्माकुमारी के केंद्र प्रमुख बी के राजवंती बहन,समाजसेवी ध्रुव कुमार उपस्थित हुए।
राज ब्रदर्स के संस्थापक रवि राज तथा ऋतुराज ने आगंतुक अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से नशा मुक्ति सेमिनार का शुभारंभ किया।
कुणाल षाड़ंगी ने नशा मुक्ति सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है। यदि आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाए, तो इसका सार्थक परिणाम आ सकता है। बच्चों को नशे से शारीरिक नुकसान, गलत संगति और दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हर बच्चे के परिवार का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे को समय-समय पर काउंसलिंग करते रहें और बच्चों की बदलती आदतों का ध्यान रखें। उन्होंने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले अपराधों के संबंध में भी अवगत कराया और नशा मुक्त समाज के लिए संकल्पित भी किया। मौके पर सौरव पाठक, अभिषेक तिवारी, अमरजीत, रोहित, अंशु, एवं शिक्षकगण उपस्थित थे