झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राइस मिल में घायल मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया घेराव

राइस मिल में घायल मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया घेराव

 

गिरिडीह में एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर राइस मिल में काम करता था. घटना को लेकर परिजनों ने मिल का घेराव किया और मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. घेराव के दौरान माले नेता ने कहा की हेमंत सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें हैं और उन्हें मजदूरों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने हेमंत सरकार से ऐसा कानून बनाने की मांग की जिसमें चौबीस घंटे के अंदर हादसे में मारे गए मजदूरों को मुआवजा मिले.
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के विश्वासडीह के मुद्रा राइस मिल में काम के दौरान हादसा हो गया. यहां काम कर रहा एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज मृतक के परिजन, भाकपा माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा के नेतृत्व में मिल पहुंचे और घेराव किया. इस दौरान माले नेताओं ने मुआवजा की मांग की.
बताया गया कि सिमरियाधौड़ा निवासी मो. सद्दाम पिछले छह महीने से मुद्रा राइस मिल में काम करता था. शनिवार की शाम को वह काम के दौरान घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आजाद नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां स्थिति में सुधार नहीं होने लगी तो उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. लेकिन धनबाद जाने के क्रम में सद्दाम ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद सद्दाम का शव गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए. भाकपा माले के नेताओं के साथ मिलकर  घेराव किया.
सिमरियाधौड़ा निवासी मो सद्दाम पिछले छह माह से मुद्रा राइस मिल में काम करता था. शनिवार की शाम को वह काम के दौरान घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां स्थिति में सुधार नहीं होने लगी तो उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. लेकिन धनबाद जाने के क्रम में सद्दाम ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद सद्दाम का शव गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए और भाकपा माले के नेताओं के साथ मिल का घेराव किया. इस दौरान मुआवजा की मांग की गई लेकिन देर शाम तक प्रबंधन की तरफ से किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिला तो लोग आक्रोशित हो गए.