झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस से बचने आरोपी छत से कूदा पैर की हड्डी टूटी

पुलिस से बचने आरोपी छत से कूदा, पैर की हड्डी टूटी

रांची में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. आरोपी ने जैसे ही पुलिस को देखा तो छत से छलांग लगा दी. ऊंचाई से गिरने की वजह से उसका पैर टूट गया.

रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस जब एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो वह छत से कूद गया. ऊंचाई से कूदने की वजह से आरोपी का पैर टूट गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
दरअसल, जमीन के मामले को लेकर पैसे ठगने वाले एक आरोपी देव मोहन मिश्रा के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस की टीम शुक्रवार की दोपहर उसे गिरफ्तार करने के लिए गई थी. जब पुलिस महावीर नगर स्थित आरोपी के घर पहुंची तो वह छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा. छत से कूदने की वजह से उसका पैर टूट गया
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक देव मोहन के खिलाफ अरगोड़ा थाना सहित अन्य थानों में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं. एफआईआर दर्ज कराने वाले का आरोप है कि देव मोहन ने जमीन दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी की है. नहीं तो जमीन दिलाई और नहीं ही पैसे वापस किए. पिछले साल छह अक्टूबर को केस दर्ज किया गया था. इस मामले में कोर्ट की तरफ से आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया था.