झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

कोडरमा में आईसीआर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूर की पानी की टंकी से गिरने के कारण मौत हो गई. ऊंचाई पर काम करने के लिए ठेकेदार की ओर से सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा गया था.

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के राजगढ़िया रोड स्थित आईसीआर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूर की मौत पानी की टंकी से गिरने के कारण हो गई. जानकारी के अनुसार, करियाबर निवासी तीस वर्षीय सुरेंद्र यादव आईसीआर फैक्ट्री में पुराने पानी की टंकी गिराने का काम कर रहा था.
सुरेंद्र यादव अपने दो साथियों के साथ फैक्ट्री में लगभग तीस फीट ऊंचाई पर पुरानी पानी की टंकी को गैस कटर की मदद से हटाने में लगा हुआ था. इसी क्रम में अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह जमीन पर गिर गया. गिरने के बाद तुरंत बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं,शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि लोहे की टंकी को हटाने के लिए ठेकेदार मजदूरों से यह काम करवा रहा था, लेकिन इस काम के लिए मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट नहीं दी गई, जिससे यह हादसा हुआ है.